उत्तराखंड (Uttarakhand) में चुनावी सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव (Election) नहीं लड़ना चाहता हूं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को पत्र लिखकर उन्होंने अपने फैसले के बारे में जानकारी दी. पार्टी अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि राज्य में नेतृत्व युवा हाथों में है ऐसे में बदलते हुए राजनीतिक परिस्थितियों में मुझे चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. अपने पत्र में उन्होंने यह भी लिखा कि मैं बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहूंगा.


त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पत्र में लिखा, ''मैं पहले भी अपनी भानवनाओं से अवगत करा चुका हूं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में फिर से राज्य में सरकार बने इसके लिए मैं पूरा समय लगाना चाहता हूं. अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मरे चुनाव न लड़ने के फैसले को स्वीकार करें ताकि मैं अपना संपूर्ण प्रयास सरकार बनाने के लिए लगा सकूं.''


बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री बने 46 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी पार्टी के मुताबिक न केवल युवा हैं, बल्कि राजनीति की नब्ज को बखूबी जानते हैं. राज्य में कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. इस राज्य में बीजेपी जहां सीएम धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस ने हरीश रावत को चुनाव की कमान दी है. आम आदमी पार्टी ने अजय कोठियाल को अपना चेहर बनाया है.


Delhi: दिल्ली में दो संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस कर रही जांच