नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर दोस्ताना बहस देखने को मिली. शीला दीक्षित ने केजरीवाल से पूछा कि वह क्यों उनके स्वास्थ्य को लेकर झूठी बातें फैला रहे हैं. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया.


दीक्षित ने लिखा, ‘आप मेरे स्वास्थ्य के बारे में अफवाह क्यों फैला रहे हैं? अगर आपके पास कुछ करने को नहीं है तो मेरे यहां आएं और खाना खाएं. आप यह भी देख सकेंगे कि मेरा स्वास्थ्य कैसा है और यह भी सीख सकेंगे कि बिना अफवाह फैलाए चुनाव कैसे जीता जाता है?’





इस पर केजरीवाल ने आरोप से इंकार करते हुए कहा, ‘‘ मैंने आपके स्वास्थ्य के बारे में कब ऐसा कहा है? कभी नहीं. मेरे परिवार ने मुझे बड़ों का सम्मान करना सिखाया है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपको अच्छा स्वास्थ्य और लंबी उम्र मिले. जब आप इलाज के लिए विदेश जा रही थीं तो मैं बिन बुलाए आपके स्वास्थ्य की जानकारी लेने गया था. मैं कब आ सकता हूं आपके यहां खाना खाने?”





कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दीक्षित को यह जानकारी मिली थी कि आप के कार्यकर्ता उत्तर-पूर्व दिल्ली में उनके स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैला रहे हैं कि वह अपने स्वास्थ्य की वजह से चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने में असमर्थ हैं. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित उत्तर-पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. यहां आप के उम्मीदवार दिलीप पांडे और भाजपा के उम्मीदवार मनोज तिवारी चुनावी मैदान में हैं.


रतलामः नेहरु को कोसते कोसते जिन्ना की तारीफ कर गये बीजेपी प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर

AAP उम्मीदवार बलबीर जाखड़ के बेटे का आरोप-अरविंद केजरीवाल से 6 करोड़ रुपये में पिता ने खरीदा टिकट


चुनावों में अपने विवादित बयानों से पार्टी को ले डूबे सैम पित्रोदा-मणिशंकर अय्यर सहित कांग्रेस के ये बड़े नेता


राहुल बोले- 84 दंगों ने दी बहुत पीड़ा, माफी मांगे पित्रोदा, मेरी मां और मनमोहन ने भी मांगी थी माफी


BJP कभी अटल-आडवाणी की पार्टी नहीं बनी, न कभी मोदी-शाह की पार्टी बन सकती है- गडकरी


सिद्धू को चुनाव आयोग ने भेजा कारण बताओ नोटिस, पीएम मोदी के खिलाफ की थी टिप्पणी