Lok Sabha Election 2019: केरल में कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के बीच छिड़ी जंग और तेज हो गई है. केरल की अलथूर सीट से कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ की उम्मीदवार राम्या हरिदास ने एलडीएफ संयोजक विजयराघवन के विवादित बयान को लेकर पुलिस से शिकायत की है. राम्या ने विजयराघवन पर एक भाषण के दौरान अपमान करने का आरोप लगाया है.


दरअसल पोन्नानी में एक सभा के दौरान विजयराघवन ने राम्या को लेकर विवादित बयान दिया था. अपने भाषण में विजयराघवन ने कहा, ''जो लड़की अलथूर से चुनाव लड़ रही है, वह नॉमिनेशन के बाद के पन्नकड़ में मुस्लिम लीग के नेता सैयद हैदर अली के पास गई. इसके बाद वह मल्लापुरम से यूडीएफ उम्मीदवार पीके कुनहालिकुट्टी के पास जा पहुंची. मुझे नहीं पता उसके साथ अब क्या होगा.''


रिपोर्ट्स की मानें तो विजयराघवन इसके जरिए कुनहालिकुट्टी के 'सेक्स स्कैंडल' पर निशाना साध रहे थे. कुनहालिकुट्टी पर इन आरोपों के तहत केस दर्स हुआ था, जिसे बाद में हटा लिया गया.


हरिदास ने विजयराघवन के इस भाषण की आलोचना की है. उन्होंने कहा, ''पहले भी विजयराघवन ने मेरे खिलाफ ऐसी बातें कही हैं. मैं काफी मेहनत करने के बाद आज इस मुकाम तक पहुंची हूं. महिलाओं के बारे में इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए. कोई और महिला इस तरह की स्थिति का सामना ना करे, इसलिए मैंने पुलिस में शिकायत की है.''


वहीं विजयराघवन ने कहा, ''मेरे इरादा राम्या को दुखी करने का नहीं था. वह चुनावी भाषण था और उसमें यूडीएफ की नीतिओं की आलोचना की जा रही थी.'' केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने विजयराघवन के बयान की निंदा की है.


कांग्रेस के आरोपों पर अरुणाचल के CM पेमा खांडू बोले- एक करोड़ 70 लाख मेरा नहीं, बीजेपी उम्मीदवार का है