टिकट कटने से नाराज उदित राज ने पार्टी से पूछी गलती, कहा- अफसोस है कि पक्ष रखने का मौका भी नहीं दिया
हंसराज हंस को बीजेपी के मौजूदा सांसद उदित राज की जगह टिकट दिया गया है. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली आरक्षित सीट है. उदित राज ने टिकट मिलने के बाद बीजेपी से इस्तीफा देने का एलान किया था.
नई दिल्ली: बीजेपी ने दिल्ली की सातों सीटों से उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट से मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट कर मशहूर गायक हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया है. उदित राज ने टिकट नहीं मिलने की अटकलों के बाद बीजेपी से इस्तीफा देने का एलान किया था. उदित राज ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से 'चौकीदार' भी हटा दिया था लेकिन अब उन्होंन फिर से नाम में चौकीदार जोड़ लिया है. बता दें कि उत्तरी पश्चिमी दिल्ली आरक्षित सीट है.
टिकट कटने से उदित राज बेहद खफा हैं और टिकट कटने को लेकर पार्टी आला कमान के सामने खुला खत लिखकर सवाल उठाए हैं. उदित राज ने अपने खत में लिखा, '' क्या मेरी यह खता थी की मैं भाजपा में दलित नेता के नाम से जाना जाता रहा और 2014 में जब मैं पार्टी में शामिल हुआ था तो व्यापक जन समर्थन लोकसभा के चुनाव में मिला. क्या पार्टी को जनाधार वाला दलित नेता नहीं चाहिए ? क्या मैं समय समय पर दलितों की आवाज़ उठाया ?''
उदित राज ने लिखा, '' क्या मोदी जी के नेतृत्व में आँख मूँद कर विश्वास करते हुए अपनी पार्टी 'इंडियन जस्टिस पार्टी को विलय कर दिया' अपना दल जैसे छोटी पार्टियां ज्यादा फायदे में रही कि जनाधार स्थानीय होने के बावजूद बहुत कुछ लिया. प्रधानमंत्री जी की उपस्तिथि में मैंने संसद में सवाल किया था कि उच्च न्यायपालिका गरीब दलित एवं पिछड़ा विरोधी है, क्या वह गलती थी?''
उदित राज ने कहा है कि मुझे अतयंत दुःख है कि भारतीय जनता पार्टी मुझे पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर कर रही है. उदित राज ने लिखा, ''देश में यह प्रचार है कि भाजपा टिकट काम,ईमानदारी और योग्यता के आधार पर देती है लेकिन किसी को टिकट देना या न देने का हथ्यार आंतरिक सर्वे को बनाया गया है लेकिन यह असत्य है. जब मैं इनके आन्तरिक सर्वे और अच्छा काम करने में उत्तम हूँ तो मेरा टिकट किस आधार पर काटा गया. अफ़सोस इस बात का है कि पार्टी ने मेरे पक्ष को प्रस्तुत करने का मौका भी नही दिया घर में काम करने वाले की भी मर्जी पूछी जाती है लेकिन मुझसे टिकट देने या न देने के मामले में कभी पूछा ही नही गया.''
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी ने गुग्गन सिंह को, कांग्रेस ने राजेश लिलोठिया को टिकट दिया है. हंसराज हंस दूसरे ऐसे कलाकार हैं जिन्हें बीजेपी ने दिल्ली में टिकट दिया है. बीजेपी ने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष और अभिनेता मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है.
दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं और यहां 12 मई को वोट डाले जाएंगे. राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी.