Lok Sabha Election 2019: केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने अपने बेटे को हिसार का टिकट मिलने के बाद बड़ा बयान दिया है. बीरेंद्र सिंह का कहना है कि पीएम मोदी और अमित शाह की पसंद पर बीजेपी ने उनके बेटे को टिकट दिया है. रविवार को बीरेंद्र सिंह ने बेटे को टिकट मिलने के बाद इस्तीफा देने की पेशकश भी की थी.


बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह आईएएस अधिकारी हैं. बृंजेद्र सिंह की सेवा 2032 तक थी, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने स्वेच्छा से रिटायरमेंट अप्लाई कर दी है. बेटे के लिए कैंपेन लॉन्च करते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा, ''मेरा बेटा क्षेत्र के विकास के लिए काम करेगा और उसकी जीत में सबसे बड़ा योगदान उचाना का होगा, क्योंकि यह मेरी कर्मभूमि रहा है.''


बीरेंद्र सिंह ने आगे कहा, ''मैंने 47 साल तक इस क्षेत्र के लिए लड़ाई लड़ी है. अब मेरा बेटा उस लड़ाई को आगे लेकर जाएगा.'' वहीं बृजेंद्र ने कहा, ''मुझे नहीं मालूम था कि टिकट मिलने के बदले में मेरे पिता को इस्तीफा देना पड़ेगा.''


बता दें कि हिसार लोकसभा सीट पर बृजेंद्र का मुकाबला चौटाला परिवार और भजनलाल परिवार के सदस्यों से हो सकता है. इस सीट पर 2014 के चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने कुलदीप बिश्नोई को करीब 30 हजार वोट से हराया था. हालांकि अब दुष्यंत चौटाला इनेलो से अलग होकर जननायक जनता पार्टी बना चुके हैं. कुलदीप बिश्नोई ने भी अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था.


बेटे को टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने इस्तीफे की पेशकश की, हिसार में तीन परिवारों के बीच हो सकता है मुकाबला


लोकसभा चुनाव: केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे को हिसार से टिकट मिला, 5 और उम्मीदवारों की भी घोषणा