नई दिल्लीः सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की आज तबीयत खराब हो गई. शिरडी में एक चुनावी रैली के दौरान नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ गई. नितिन गडकरी संबोधन के लिए जैसे ही खड़े हुए उन्हें चक्कर आ गया. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उनकी तबीयत ठीक है.


जैसे ही नितिन गडकरी संबोधन के लिए खड़े हुए उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की और इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बैठाया. डॉक्टर ने उनका चेकअप किया जिके तहत उनके ब्लड प्रेशर की जांच की गई और उन्हें ग्लूकोज और दवाइयां दी गईं.


नितिन गडकरी शिरडी में शिवसेना के उम्मीदवार सदाशिव लोखंडे के लिए प्रचार करने आए थे. हालांकि तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने बेहद संक्षेप में अपना भाषण खत्म किया और इसके बाद वो वहां से चले गए. ये तीसरी बार है जब एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उनकी तबीयत खराब हुई हो.


नितिन गडकरी की उम्र इस समय 61 साल है और पिछले साल दिसंबर में अहमदनगर में एक कार्यक्रम में वो बेहोश हो गए थे. जैसे ही वो गिरने वाले थे महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने उन्हें गिरने से पहले संभाल लिया था. इसके अलावा एक साल पहले वो असम के मजोली जिले में भी सार्वजनिक कार्यक्रम में बीमार हो गए थे.


माना जा रहा है कि भीषण गर्मी के कारण नितिन गडकरी को परेशानी हुई होगी क्योंकि जिस शहर में रैली की जा रही थी वहां करीब 43 डिग्री का तापमान रिकॉर्ड किया गया था.


EC पहुंची कांग्रेस समेत 5 पार्टियां, EVM में कमल के निशान के नीचे BJP लिखा होने की शिकायत की


SP-BSP और कांग्रेस आतंकियों को बचाने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं- योगी आदित्यनाथ


प्रियंका गांधी का चुनावी गणित कच्चा है-स्मृति ईरानी


Lok Sabha Election 2019: बीजेपी ने केजरीवाल पर 2013 में तीन पहचान पत्र रखने का लगाया आरोप


पीएम मोदी के पास है सिर्फ 38 हजार 750 रुपये कैश, नहीं है कोई गाड़ी


PM मोदी बोले- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी, अपना वोट बर्बाद मत करें