UP Assembly Election 2022: जैसे जैसे मतगणना के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे विपक्षी दलों के प्रत्याशियों की ईवीएम की सुरक्षा को लेकर फिक्र बढ़ रही है. एसपी के मुखिया अखिलेश यादव ने बाकायदा ट्वीट कर कहा था कि जब तक गिनती नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.
ऐसे में फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति में बने स्ट्रांग रूमों की प्रत्याशियों के समर्थक लगातार निगरानी कर रहे हैं, कई प्रत्याशियों ने तो शिफ्ट में ड्यूटी लगा दी है. आगरा में शाहदरा स्थित मंडी समिति में जब एबीपी गंगा की टीम पहुंची तो देखा एक जगह पर कई सारी कुर्सियां पड़ी हुई है, जिस पर कुछ लोग बैठे हुए हैं.
साथ ही कुछ लोग बिस्तर बिछा कर लेटे हुए हैं लेकिन सभी का एक ही काम है कि स्ट्रांग रूम के आसपास अगर कोई वाहन या व्यक्ति संदिग्ध दिखे, तो उसकी वीडियो बनाकर प्रत्याशी को बताया जाए. हालांकि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में अर्ध सैनिक बलों के साथ ही पुलिस और पीएसी के जवान भी लगे हुए हैं.
शाहदरा सब्जी मंडी स्थल में आगरा छावनी से बीएसपी प्रत्याशी भारतेंदु अरुण के कहने पर निगरानी कर रहे अमन खरे का कहना है कि हम लोग यहां से लगातार निगरानी कर रहे हैं कि कोई संदिग्ध व्यक्ति या कोई गाड़ी स्ट्रांग रूम के आस पास ना पहुंचे. अगर कुछ भी असामान्य नजर आएगा तो उसकी वीडियो बनाकर प्रत्याशी को भेजेंगे और फोन पर सूचित करेंगे.
ऐसा ही कुछ कहना आगरा दक्षिण से एसपी प्रत्याशी विनय अग्रवाल द्वारा लगाये गए सौरभ कुमार का भी है, तो वहीं आगरा छावनी से सपा प्रत्याशी कुंवर चंद वकील ने ईवीएम की निगरानी के लिए वीरेंद्र कुमार को लगा रखा है, जो निर्धारित दूरी से स्ट्रांग रूम पर लगातार नजर रखे हुए हैं. आगरा जिले की बात की जाए तो आगरा में 5 स्थानों पर मतगणना होगी.
इसे भी पढ़ें: