UP Assembly Elections 2022: करियर में पहली बार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव विधायिका का चुनाव लड़ेंगे. वह यूपी चुनाव में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसका तो फिलहाल ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अटकलों का दौर जारी है. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.


विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मैनपुरी जिले के जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव, महामंत्री रामनारायण बाथम, एमएलसी अरविंद यादव, करहल विधायक सोवरन सिंह और अखिलेश यादव ने लखनऊ में पार्टी आफिस में बैठक की. बैठक में मौजूद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मांग की है कि अखिलेश करहल सीट से चुनाव लड़ें. मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर करीब एक लाख पचास हज़ार यादव मतदाता हैं.


करहल विधानसभा सीट का जातिगत समीकरण



  • यादव-144123

  • शाक्य-34946

  • क्षत्रिय-24737

  • लोधी-10833

  • ब्राह्मण-14300

  • जाटव-33688

  • मुस्लिम-14183

  • वैश्य-2868

  • कठेरिया-17112

  • पाल-16418

  • कश्यप-9797




इसके अलावा अटकलें यह भी हैं कि अखिलेश आजमगढ़ की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. अपनी प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने कहा भी था कि वह सीएम योगी से पहले भी चुनाव लड़ सकते हैं. इसके बाद कई और सीटों पर कयास लगाए जाने लगे. खासकर उन सीटों पर जहां गोरखपुर से पहले वोट डाले जाने हैं. गोरखपुर में छठे चरण में मतदान होना है जबकि आजमगढ़ में सातवें और आखिरी चरण में मतदान होगा.


 अखिलेश यादव ने कहा था कि हम कहीं भी लड़ जाएंगे वहां से जीत जाएंगे. लेकिन जिन अन्य सीटों पर चर्चा चल रही है वो सभी सेफ सीट मानी जा रही हैं. जिन सीटों से अखिलेश के लड़ने की चर्चा चल रही है, उसमें संभल की गुन्नौर सीट, मैनपुरी सदर सीट और आजमगढ़ की गोपालपुर सीट का नाम आ रहा है. यहां से अखिलेश के चुनाव जीतने में कोई दिक्कत नजर नहीं आती है.


UP Election 2022 Poll of Polls: यूपी का बड़ा ओपिनियन पोल, जानें-बीजेपी, एसपी, बीएसपी और कांग्रेस में कौन मार सकता है बाजी



UP Election 2022: Avtar Singh Bhadana के चुनाव न लड़ने के पीछे की क्या है कहानी?