UP Election: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोला है. जेल में बंद सपा नेता आजम खान को लेकर अखिलेश के दिए गए बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा, ये लोग कभी शांतिपूर्ण चुनाव चाहते ही नहीं हैं. सपा हमेशा परेशानियां पैदा करती है और लोगों को कुचलती है. आजम खान वोटरों और पोलिंग अफसरों को डराने के लिए जाने जाते हैं. अखिलेश यादव को शांतिपूर्ण माहौल पसंद नहीं आ रहा है कि लोगों ने पहले चरण में बीजेपी के लिए वोट डाले हैं. 


बरेली में अनुराग ठाकुर ने कहा, वे दोबारा टेंशन पैदा करना चाहते हैं. उन्होंने पहले चरण में नाहिद हसन (कैराना से सपा प्रत्याशी) को याद किया और अब दूसरे चरण में वे आजम खान को याद कर रहे हैं. पांचवे और छठे चरण तक वे मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद को याद करेंगे. 






अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर कोई आजम खान का बैकग्राउंड जानता है. कैसे वह महिलाओं, अनुसूचित जाति के लोगों पर टिप्पणियां कसते थे और बतौर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हंसते और तालियां बजाते थे. वे तब दलितों का अपमान करते थे, आज भी वे दलितों का अपमान करते हैं. बेटियां तब भी सुरक्षित नहीं थीं, सपा नेताओं के साथ वे आज भी सुरक्षित नहीं हैं. 


जब अनुराग ठाकुर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के यूनिफॉर्म सिविल कोड की घोषणा को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, मैं उन्हें बधाई देता हूं. मैं चाहता हूं कि जैसे ही वह सत्ता में आएं, इसे लागू करें.


अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को कहा था, ''ये पहला चुनाव है जब आजम खान (Azam Khan) साहब नहीं हैं. सोचिए कि उनपर कैसे मुकदमे लगे हैं. उनपर बकरी चोरी का, भैंस चोरी का, किताब चोरी का मुकदमा लगा है. उनके खिलाफ केस झूठे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि झूठे मुकदमे की उम्र लंबी नहीं होती है. सही है कि परेशानी में हैं, उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है. अब्दुल्ला को भी उठानी पड़ी है. बीजेपी उन्हें परेशान कर रही है. हमें कोर्ट पर भरोसा है. सभी झूठे मुकदमे हटाए जाएंगे.''


Assembly Election: यूपी की 55 सीटों पर आज थमेगा प्रचार, उत्तराखंड और गोवा में भी आज प्रचार का आखिर दिन, दिग्गज लगा रहे दम



West Bengal Municipal Election: अनोखी मांग! राजनीतिक दलों से प्रदूषण पर ध्यान देने की अपील कर रही जनता