UP Election: नेताओं पर हमले के बाद चुनाव आयोग से मिला BJP प्रतिनिधिमंडल, Anurag Thakur बोले- Akhilesh Yadav का छूट रहा पसीना
UP Assembly Election: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला. मैनपुरी के करहल में मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमला हुआ था.
![UP Election: नेताओं पर हमले के बाद चुनाव आयोग से मिला BJP प्रतिनिधिमंडल, Anurag Thakur बोले- Akhilesh Yadav का छूट रहा पसीना UP Assembly Election 2022 Anurag Thakur slams SP karhal Akhilesh yadav over Attack on BJP leaders ann UP Election: नेताओं पर हमले के बाद चुनाव आयोग से मिला BJP प्रतिनिधिमंडल, Anurag Thakur बोले- Akhilesh Yadav का छूट रहा पसीना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/ad5d719f813d32aa0f0637f0e551daff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election: यूपी में बीजेपी नेताओं पर हमले के बाद बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला. मंगलवार को मैनपुरी के करहल से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमला हुआ था.
शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, दूसरे चरण के मतदान के बाद सपा की बौखलाहट देखने को मिल रही है. जनता ने जिस तरह कमल का बटन दबाया उससे अखिलेश का पसीना छूट रहा है. महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष राज्य सभा सांसद गीता शाक्य पर हमला हुआ. एसपी सिंह बघेल पर सपा के गुंडों ने हमला किया. मैनपुरी जिले की जिस करहल सीट पर एसपी सिंह बघेल पर पत्थर और डंडे चलाए गए, इन सपा के गुंडों पर चुनाव आयोग कार्रवाई करे. हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरा होगा.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैनपुरी इटावा समेत अन्य जगहों के सपा के गुंडों पर मतदान से पहले कार्रवाई हो. अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए. दूसरे चरण के बाद अखिलेश यादव को आज़म खान याद आ गए. पांचवें और छठे चरण में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी याद आ जाएंगे.
18 बीजेपी नेताओं को सुरक्षा
गृह मंत्रालय ने पंजाब और उत्तर प्रदेश के करीब 18 बीजेपी नेताओं को सुरक्षा दी है. एसपी सिंह बघेल की भी गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाई है. एसपी सिंह बघेल को Z कैटेगरी की सुरक्षा पिछले सप्ताह दी गई थी जिसके बाद अब बघेल को CISF सुरक्षा दी जाएगी. बता दें, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के अत्तिकुल्लापुर गांव के पास मंगलवार शाम को केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री सत्य पाल सिंह बघेल के काफिले पर पथराव और लाठियों से हमला किया गया था.
‘अच्छा नहीं है, यूं अवाम की आंखों में सैलाब का आना’... Akhilesh Yadav का Yogi सरकार पर बड़ा निशाना
Punjab Election: 700 साल पुराने संत के हाथ पंजाब में सत्ता की चाभी? जाने कैसे बदल रहे हैं समीकरण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)