उत्तर प्रदेश का चुनावी रण अब अपने चौथे पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. यूपी की सियासत में कई बाहुबली नेता इस बार भी अपनी किस्मत चुनाव में आजमा रहे हैं. महिला नेता भी पीछे नहीं हैं. हालांकि अब तक लोग यही मानते हैं कि बाहुबली नेताओं को ही हथियार रखने का शौक होता है. लेकिन ऐसा नहीं है. यूपी की कई महिला नेता हैं, जिन्हें हथियार रखने का शौक है. इनमें कई नेताओं की पत्नियां भी शामिल हैं. 


इन महिला नेताओं की संपत्ति यूं तो करोड़ों में है. इनके पास गहने भी हैं. लेकिन हथियार रखने से भी इन्हें गुरेज नहीं. राइफल से लेकर रिवॉल्वर और दोनाली बंदूक तक इन महिला नेताओं के पास है.


गाड़ी नहीं, लेकिन हथियार रखने से गुरेज नहीं


सबसे पहले बात करते हैं आराधना मिश्र मोना की, जिनके पास गाड़ी नहीं है. लेकिन रामपुर खास से कांग्रेस प्रत्याशी के पास पिस्तौल का लाइसेंस है. इसकी कीमत सवा लाख रुपये है. वहीं नादिरा सुल्तान, जो पटियाली सीट से सपा की उम्मीदवार हैं, उनके पास राइफल और रिवॉल्वर दोनों के लाइसेंस हैं. शाहाबाद से बीजेपी प्रत्याशी रजनी तिवारी के खाते में भी रिवॉल्वर और राइफल दोनों के लाइसेंस हैं. बिजनौर से बसपा उम्मीदवार रुचि वीरा के पास रिवॉल्वर, दो नाली बंदूक समेत तीन हथियारों के लाइसेंस हैं. 


हथियार रखने से इस बात का कोई मतलब नहीं है कि उनके खिलाफ कोई केस दर्ज है या नहीं. मोहनलालगंज से सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज भी उन महिला नेताओं की फेहरिस्त में शुमार हैं, जिनके पास तीन हथियारों के लाइसेंस हैं. उन्होंने अपने हलफनामे में बताया कि रिवॉल्वर सांसद कोटे से साल 2000 में लिया गया है.  इसके अलावा डबल बैरल बंदूक और राइफल भी उनके नाम पर दर्ज है. इसके अलावा बीजेपी उम्मीदवार अलका राय के पास पिस्तौल और रिवॉल्वर दोनों और डुमरियागंज से सपा प्रत्याशी सैयदा खातून के पास रिवॉल्वर है. वहीं मेजा से बीजेपी प्रत्याशी नीलम करवरिया और प्रतापपुर से सपा प्रत्याशी विजमा यादव बंदूक और राइफल रखती हैं.


नेताओं की पत्नियां भी पीछे नहीं


सिर्फ महिला नेताओं को ही हथियारों का शौक नहीं है. कई नेताओं की पत्नियों के पास भी शस्त्रों के लाइसेंस हैं. लखनऊ कैंट से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश पाठक की पत्नी के पास पिस्तौल का लाइसेंस है. वहीं नंद गोपाल नंदी, जो प्रयागराज दक्षिणी से प्रत्याशी हैं, उनके और उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता के पास कुल 6 हथियारों का लाइसेंस है. दोनों के पास एक पिस्तौल, एक एसवीवीएल बंदूक और एक राइफल है. वहीं प्रयागराज उत्तरी से कांग्रेस प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह की पत्नी गीता सिंह के पास राइफल और रिवॉल्वर है. 



Maharashtra: Shiv Sena बना रही तीसरा मोर्चा, रामदास अठावले बोले- नहीं पड़ेगा NDA पर कोई प्रभाव