UP Election: उत्तर प्रदेश में रविवार को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. लेकिन दूसरे चरण में बदायूं की सहसवान विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने फर्जी मतदान की शिकायत की है. इस सीट पर 14 फरवरी को वोट डाले गए थे. बीजेपी प्रत्याशी डीके भारद्वाज ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत में कहा कि हजारों फर्जी आधार कार्ड्स से मतदान किया गया है. उन्होंने बसपा प्रत्याशी पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया और 65 प्रतिशत से ज्यादा मतदान वाले बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग की है. 


वहीं उत्तर प्रदेश के शामली जिले में अधिकारियों ने कैराना विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी के दौरान कथित लापरवाही के लिए एक क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है और एक पुलिस कांस्टेबल और एक होमगार्ड कर्मी को निलंबित कर दिया है.


पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव ने कहा कि 10 फरवरी को कैराना में मतदान के बाद क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट के वाहन में एक अतिरिक्त ईवीएम मशीन मिली थी. उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन को एक वाहन में बाहर लावारिस छोड़ दिया गया था और पुलिस कांस्टेबल व होमगार्ड कर्मी भी वहां मौजूद नहीं थे.


अधिकारियों के मुताबिक जिला अधिकारियों ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है और पुलिसकर्मी और होमगार्ड कर्मी को निलंबित कर दिया गया है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने ईवीएम को एक वाहन में रखने की शिकायत की थी और कार्रवाई की मांग की थी.


बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों के 55 निर्वाचन क्षेत्रों में 64.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. जानकारी के मुताबिक सहारनपुर में 71.13 प्रतिशत, बिजनौर में 65.91, मुरादाबाद में 67.26, संभल में 62.87, रामपुर में 64.26, अमरोहा में 71.98, बदायूं में 59.24, बरेली में 61.67 और शाहजहांपुर में 59.34 प्रतिशत मतदान हुआ था. आयोग के अनुसार सभी नौ जिलों में औसतन 64.42 प्रतिशत मतदान हुआ था.


यह भी पढ़ें- Punjab Elections: वोटिंग से एक दिन पहले मुश्किलों में घिरे Navjot Singh Sidhu, DSP ने दर्ज कराया मानहानि केस


यह भी पढ़ें- Watch: सिख समुदाय के प्रमुख लोगों से PM Modi की मुलाकात, नाश्ते के वक्त खुद प्लेट उठाकर दिए, बोले- इमरजेंसी में पगड़ी पहना करता था