एक्सप्लोरर
Advertisement
UP Assembly Election 2022: किसी ने मुफ्त बिजली, किसी ने किया नौकरियों का वादा...बीजेपी के 'संकल्प' और सपा के 'वचन' की खास बातें
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले मंगलवार को बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र और समाजवादी पार्टी ने वचन पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस यूथ मेनिफेस्टो पहले ही जारी कर चुकी है.
UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले मंगलवार को बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र और समाजवादी पार्टी ने वचन पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस का मेनिफेस्टो बुधवार को जारी होने की उम्मीद है. लेकिन कांग्रेस यूथ मेनिफेस्टो पहले ही जारी कर चुकी है. बीजेपी-सपा के इन मेनिफेस्टो में कई लुभावने वाले प्रदेश की जनता से किए गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि बीजेपी-सपा के मेनिफेस्टो में क्या-क्या वादे किये गए हैं और कांग्रेस के यूथ मेनिफेस्टो में क्या खास था.
बीजेपी के संकल्प पत्र की खास बातें
- सभी सरकारी विभागों में खाली पदों को जल्द से जल्द भरने का संकल्प.
- लव जिहाद के दोषी लोगों को कम से कम 10 वर्षों की सजा और एक लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान.
- अयोध्या में भगवान राम से संबंधित संस्कृति शास्त्रों और धार्मिक तथ्यों पर शोध के लिए रामायण विश्वविद्यालय की स्थापना.
- साल 2025 के महाकुंभ का वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ भव्य आयोजन करने का वादा.
- अगले पांच वर्षों तक किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली.
- 25,000 करोड़ रुपये की लागत से सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि अवसंरचना मिशन संचालित करना.
- 5000 करोड़ की लागत से चीनी मिलों का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण
- प्रदेश में छह मेगा फूड पार्क विकसित करना.
- निषाद राज बोर्ड सब्सिडी योजना शुरू करके मछुआरों को एक लाख रुपये तक की नाव 40 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध कराना.
- मेधावी छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी.
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का वादा.
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली पर दो मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर.
- 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा.
- विधवा और निराश्रित महिलाओं की पेंशन बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह करना.
- प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट विद्यालय के तौर पर विकसित करना.
- हर मंडल में कम से कम एक यूनिवर्सिटी की स्थापना करना.
- सभी महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन कथा को शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल करना.
- हर ग्राम पंचायत में जिम और खेल का मैदान स्थापित करना.
- हर विकासखंड में क्रिकेट प्रशिक्षण की व्यवस्था करना.
- प्रदेश में विभिन्न खेलों के लिए अकादमी की स्थापना करना.
- स्कूल और कॉलेज स्तर पर योग शिक्षकों की नियुक्ति करना.
- प्रदेश में 30,000 करोड़ रुपये की लागत से छह धन्वंतरी मेगा हेल्थ पार्क स्थापित करना.
- राज्य में 6000 डॉक्टरों और 10,000 पैरामेडिकल स्टाफ की जल्द नियुक्ति का वादा.
समाजवादी पार्टी के वचन पत्र की खास बातें
- सभी फसलों के लिए एमएसपी दी जाएगी.
- दोपहिया वाहनों के मालिकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल मुफ्त और ऑटो रिक्शा वालों को तीन लीटर पेट्रोल एवं 6 किलो सीएनजी फ्री दी जाएगी.
- 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा.
- 12वीं पास बच्चों को फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा.
- 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
- सरकारी नौकरी में महिला को 33 फीसदी आरक्षण का वादा.
- कारीगर बाजार स्थापित किया जाएगा.
- किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज मुक्त किया जाएगा.
- ऋण मुक्ति कानून बनेगा.
- 2 एकड़ से कम खेती वाले को खाद मुफ्त.
- किसान आंदोलन में दौरान शहीद के परिजनों को 25 लाख और स्मारक.
- बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष 2 सिलेंडर.
- अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनेगा.
- 1090 को फिर मजबूत करेंगे ईमेल व्हाट्सअप से एफआईआर की व्यवस्था होगी.
- लड़कियों की शिक्षा केजी से पीजी तक मुफ्त .
- 18 हज़ार पेंशन वृद्धों को.
- समाजवादी किराना शुरू 10 रुपए में थाली मिलेगी.
- 1890 मजदूर पॉवर लाइन की शुरुआत करेगी.
कांग्रेस के यूथ मेनिफेस्टो की अहम बातें
- प्राथमिक विद्यालयों में खाली 1.5 लाख खाली पद भरे जाएंगे. माध्यमिक, उच्च शिक्षा, पुलिस आदि विभागों में खाली पदों को भरा जाएगा.
- संस्कृत के शिक्षक, उर्दू के शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा आदि में खाली सभी पदों को भरा जाएगा. भर्ती प्रक्रिया में नौजवानों का जो भरोसा टूटा है, उसे बहाल करने के लिए सभी परीक्षाओं के फॉर्म के लिए शुल्क माफ होंगे और बस, ट्रेन यात्रा फ्री होगी.
- एक परीक्षा कैलेंडर जारी होगा, जिसमें भर्ती विज्ञापन, परीक्षा, नियुक्ति की तारीखें दर्ज होंगी और इसका उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरक्षण के घोटाले को रोकने के लिए हर भर्ती के लिए सामाजिक न्याय पर्यवेक्षक होंगे.
- उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा का बजट कम किया है. हमारी सरकार आएगी तो ये बजट बढ़ाया जाएगा और सभी कॉलेज व विश्वविद्यालयों को अपग्रेड किया जाएगा. अच्छी शिक्षा भविष्य निर्माण के लिए सबसे जरूरी है.
- एक परीक्षा कैलेंडर जारी होगा, जिसमें भर्ती विज्ञापन, परीक्षा, नियुक्ति की तारीखें दर्ज होंगी और इसका उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरक्षण के घोटाले को रोकने के लिए हर भर्ती के लिए सामाजिक न्याय पर्यवेक्षक होंगे.
- युवाओं के रोजगार के लिए नये अवसर दिए जाएंगे. मल्लाहों और निषादों के लिए विश्वस्तरीय संस्थान बनाया जाएगा, जिसमें उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. अति पिछड़े समुदाय के युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 1 फीसदी ब्याज की दर से कर्ज दिया जाएगा.
- प्रदेश के युवाओं को नशे के जाल से निकालने के लिए एक सेंटर खोला जाएगा जो युवाओं की काउंसिलिंग करेगा. इसके अलावा सांस्कृतिक क्षेत्र में युवाओं को बढ़ावा दिया जाए.
Meghalaya में Congress को बड़ा झटका, सभी 5 विधायक BJP के समर्थन वाले गठबंधन MDA में शामिल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion