Mayawati Attacks BJP & SP: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी सरकार पर हमला बोला है. मायावती ने दोनों पार्टियों पर आरोप लगाया कि ये पार्टियां यूपी को जंगलराज में ढकेलने और जनता को गरीब और पिछड़ा बनाए रखने की दोषी हैं. 


 उन्होंने ट्विट कर कहा, 'बीएसपी को छोड़ सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण व अपराध के राजनीतिकरण, कानून के साथ खिलवाड़ और अपनी पार्टी के गुंडों व माफियाओं को संरक्षण आदि से यूपी को जंगलराज में ढकेल इसे गरीब व पिछड़ा बनाए रखकर जनता को त्रस्त करने की दोषी, लेकिन इनकी जुमलेबाजी जारी है.'


UP Election: सीएम योगी ने पाकिस्तान का नाम लेकर समाजवादी पार्टी पर किया बड़ा हमला, बोले- इनके नस-नस में दौड़ रहा तमंचावाद






इससे पहले मायावती ने रविवार को भी सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था उनका गोरखपुर स्थित मठ भी किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा था कि समाजवादी पार्टी की सरकार के सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके मंत्रियों ने पहले अपने लिए बंगलों को निर्माण कराया था. लेकिन राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के किसी भी मंत्री ने लिए कोई बंगला नहीं बनाया बल्कि राज्य के 43 लाख गरीब लोगों को आवास प्रदान किए हैं. उन्होंने यह दावा भी किया कि बीजेपी सरकार ने राज्य में दो करोड़ 61 लाख लोगों को शौचालय प्रदान किए हैं.


मुख्यमंत्री के बयान के तुरंत बाद बसपा सुप्रीमो ने पलटवार करते हुए बीजेपी को अपने निशाने पर लिया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, शायद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को पता नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी द्वारा बनाया गया मठ, जहां वे ज्यादातर समय रहते हैं, किसी बड़े बंगले से कम नहीं है. बेहतर होता कि वह मतदाताओं को यह भी बता देते . 


UP Election 2022: बीजेपी के बड़े नेता 26 जनवरी के बाद मैदान में उतरेंगे, कैराना के बाद अमित शाह अब जाएंगे मथुरा


मायावती ने अपने अगले ट्वीट में बसपा सरकार की उपलब्धियों को लेकर कहा था, ''यह भी बेहतर होता कि योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार की तारीफ के साथ-साथ बसपा सरकार द्वारा जनहित से जुड़े कार्यों का भी जिक्र करते. उन्हें पता होना चाहिए कि गरीबों को घर और भूमिहीनों को जमीन देने में बसपा सरकार का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है.



कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने में इस वजह से हुई देरी, अमरिंदर सिंह के खिलाफ इन्हें टिकट मिलना तय