Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल में इन दिनों बड़े अजीबो गरीब बयान देखने को मिल रहे हैं. बुलंदशहर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि तीसरी वेव के दौरान एक नया वेरिएंट ओमिक्रोन देखने को मिला, लोग आशंकित थे कि क्या होगा. हमने कहा कि हमारी सरकार न केवल पेशेवर गुंडों और माफियाओं को ठीक करती है बल्कि कोरोना को भी ठीक कर देगी.
सीएम योगी ने दावा करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश आज शाम तक वैक्सीन की 26 करोड़ डोज़ देने वाला देश का पहला राज्य होगा. योगी आदित्यनाथ ने अपने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकारों को विकास के लिए फुर्सत नहीं थी. चाचा-भतीजे की पार्टी के लिए सैफई परिवार का विकास ही उनका सब कुछ था. बहनजी के लिए भतीजे का विकास ही सब कुछ था और भाई-बहन की पार्टी को आपदा आने पर भारत याद नहीं आता, तब उन्हें इटली में नानी याद आती है.
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ये इत्र वाले मित्र 5 वर्ष तक बिल में छुपे रहे और जैसे ही चुनाव आए तो इत्र वाले मित्र फिर से अपना सहारा ढूंढने लगे, लेकिन जब जेसीबी चली तो नोट के ढेर निकल पड़े. इससे पहले उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर के सेठ सूरजमल जठिया राजकीय कोविड अस्पताल में कोविड प्रबंधन का भी जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- Manipur Assembly Election 2022: मणिपुर में सभी 60 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, किसे-कहां से मिला टिकट