UP Assembly Election 2022: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 6 और उम्मीदवारों की सूची जारी की है. कांग्रेस की इस लिस्ट में खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी का भी नाम है. उन्हें कानपुर की कल्याणपुर सीट से टिकट दिया गया है. खुशी दुबे विकास दुबे कांड में मारे गए अमर दुबे की पत्नी है. शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुषा राणा को लखनऊ की पूर्वा सीट से टिकट दिया गया है. 


कांग्रेस की इस सूची में तीन महिलाओं का नाम है. पार्टी ने पूर्वा से उरुषा राणा, लखनऊ पश्चिम से सहाना सिद्दीकी, लखनऊ उत्तर से अजय श्रीवास्तव उर्फ अज्जु, लखनऊ पूर्व से पंकज तिवारी, लंभुआ से विनय विक्रम सिंह को प्रत्याशी बनाया है.


गायत्री तिवारी ने हाल ही में थामा था कांग्रेस का दामन


बिकरू कांड  में आरोपी खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी ने हाल ही में कांग्रेस का हाथ थामा था. तब ही तय हो गया था कांग्रेस खुशी दुबे की मां को कानपुर से प्रत्याशी बनाएगी. उस वक्त बिकरू कांड में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों ने कहा था कि ये शहीदों का अपमान है. आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल अमर दुबे की सास को टिकट देना शर्मनाक बात है. 


खुशी दुबे की शादी 29 जून 2020 को अमर दुबे से हुई थी. शादी के महज तीन दिन के बाद यानी 2 जुलाई 2020 की रात कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर पर पुलिस टीम दबिश देने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर 8 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद विकास दुबे और अमर दुबे फरार हो गए थे. बाद में हमीरपुर के मौदाहा में एसटीएफ ने अमर दुबे को मुठभेड़ में मार गिराया था. पुलिस ने खुशी को बिकरू कांड में आरोपी बनाया. पुलिस ने खुशी दुबे पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था. 


ये भी पढ़ें-UP Election 2022: BJP ने Akhilesh Yadav के खिलाफ करहल सीट से इस नेता को बनाया उम्मीदवार


Mulayam Singh Yadav blesses Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने छुए मुलायम सिंह यादव के पैर, सपा नेता ने दिया आशीर्वाद, Video