यूपी चुनाव: प्रतापगढ़-अमेठी में सपा-बसपा-कांग्रेस पर बरसे राजनाथ सिंह, कहा- योगी आदित्यनाथ मुझसे भी अच्छे मुख्यमंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को अमेठी और प्रतापगढ़ में रैलियों को संबोधित किया. राजनाथ सिंह ने कहा, जो 2 चरणों में चुनाव हुए हैं, उसमें BJP को उतनी ही सीटें मिल रही हैं जितनी पिछली बार मिली थीं.
![यूपी चुनाव: प्रतापगढ़-अमेठी में सपा-बसपा-कांग्रेस पर बरसे राजनाथ सिंह, कहा- योगी आदित्यनाथ मुझसे भी अच्छे मुख्यमंत्री UP assembly Election 2022 Defence minister rajnath singh praises yogi adityanath slams SP BSP Congress in amethi pratapgarh rally यूपी चुनाव: प्रतापगढ़-अमेठी में सपा-बसपा-कांग्रेस पर बरसे राजनाथ सिंह, कहा- योगी आदित्यनाथ मुझसे भी अच्छे मुख्यमंत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/20/1ce8db227ca0c83721205111396653b3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को अमेठी और प्रतापगढ़ में रैलियों को संबोधित किया. राजनाथ सिंह ने कहा, जो 2 चरणों में चुनाव हुए हैं, उसमें BJP को उतनी ही सीटें मिल रही हैं जितनी पिछली बार मिली थीं. समाजवादी वह होता है जो लोगों को भूख और भय से निज़ात दिलाए. भय और भूख से निज़ात दिलाने का काम तो हम कर रहे हैं. क़ानून व्यवस्था की स्थिति यहां बेहतर हुई है.
उन्होंने कहा, जिन माफियाओं ने अपना आलीशान महल खड़ा कर रखा था, उसपर बुलडोजर चलाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने फ़ैसला किया कि वहां पर किसी पूंजीपति का महल नहीं बनेगा बल्कि गरीबों के लिए उस स्थान पर घर बनाया जाएगा.
राजनाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं और योगी आदित्यनाथ भी मुख्यमंत्री रहे हैं. यह कहने में मुझे कोई संकोच नहीं है कि योगी आदित्यनाथ मुझसे बेहतर और अच्छे मुख्यमंत्री रहे हैं.
राजनाथ सिंह ने बीजेपी को देश के गरीबों, पिछड़ों व कमजोर तबकों की सच्ची हितैषी करार दिया और कहा कि विकास रूपी लक्ष्मी साइकिल, हाथी या हाथ के पंजे पर नहीं बल्कि कमल के फूल पर सवार होकर आती हैं.
उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी ने जनता की हमेशा चिंता की है. चाहे मुफ्त अनाज वितरण हो, आयुष्मान योजना हो या फिर किसान सम्मान निधि योजना हो सिर्फ बीजेपी ही गरीबों और कमजोर तबकों की सच्ची हितैषी पार्टी है.'
उन्होंने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने भी कहा है कि भारत में अच्छी सरकार चलाने वाली पार्टी सिर्फ बीजेपी ही है. बीजेपी ने जो घोषणा की है उसे पूरा किया है.
सिंह ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए उनके चुनाव निशानों का जिक्र किया और कहा "लक्ष्मी जी कभी घर हाथी, साइकिल और हाथ पर सवार होकर नहीं आती हैं. लक्ष्मी जी जब घर आती हैं तो कमल के फूल पर बैठकर आती हैं. पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि लक्ष्मी के आने के संकेत हैं."
विपक्षी सपा पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, "समाजवादी पार्टी को समाजवाद छू तक नहीं गया है. समाजवाद वह है जो समाज को भय और अपराध से छुटकारा दिलाये, मगर यह तो बीजेपी कर रही है."
सिंह ने किसी का नाम लिए बिना कहा, "पहले की सरकारें अपनी घोषणा को ईमानदारी से पूरा कर देतीं तो आज हमारा देश पीछे न होता. उन्होंने (विपक्षी दलों की सरकारों ने) जनता के भरोसे का गला घोंटा लेकिन जनता ने जो भरोसा हम पर किया है, उसे हम टूटने नहीं देंगे. उस पर खरे उतरेंगे. आज देश तेजी से प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है."
रक्षामंत्री ने दावा किया कि रूस के सहयोग से अमेठी में अब एके-203 राइफल बनेगी, मिसाइल उत्तर प्रदेश में बनेगी, हमारी सेना के लिए हथियार देश में ही बनने लगे हैं.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)