UP Assembly Election 2022: वोटर्स को धमकाने वाले बीजेपी विधायक पर चुनाव आयोग का एक्शन, प्रचार पर रोक, FIR के आदेश
UP Election 2022: चुनाव आयोग ने तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह पर 72 घंटे प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है.
![UP Assembly Election 2022: वोटर्स को धमकाने वाले बीजेपी विधायक पर चुनाव आयोग का एक्शन, प्रचार पर रोक, FIR के आदेश UP Assembly Election 2022: EC bans Telangana BJP MLA T Raja Singh from campaigning for 72 hours UP Assembly Election 2022: वोटर्स को धमकाने वाले बीजेपी विधायक पर चुनाव आयोग का एक्शन, प्रचार पर रोक, FIR के आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/274fa0cbebf318ad9cbf923471d6a400_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election: चुनाव आयोग ने तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह पर 72 घंटे प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है. दरअसल एक वीडियो में मतदाताओं को धमकाने के मामले में राजा सिंह पर चुनाव आयोग ने यह एक्शन लिया है.
उन्होंने धमकी भरे लहजे में एक वीडियो जारी किया था. इसमें वो कह रहे थे, " यूपी में दूसरे फेज की पोलिंग हुई है और कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा वोटिंग हुई. जो लोग योगी जी को पसंद नहीं करते उन्होंने भारी संख्या में घर से निकल कर मतदान किया है."
टी राजा यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, "जो लोग बीजेपी को वोट नहीं करते, उनसे कहूंगा कि योगी जी ने हजारों जेसीबी और बुलडोजर मंगवा लिए हैं. ये सभी यूपी के लिए निकल चुके हैं. चुनाव के बाद ऐसे इलाकों को चिह्नित किया जाएगा, जिन लोगों ने योगी जी को सपोर्ट नहीं किया है. पता है न जेसीबी और बुलडोजर का क्या इस्तेमाल होता है."
अब चुनाव आयोग ने तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भारतीय दंड संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया. 72 घंटे की पाबंदी शनिवार शाम छह बजे से शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और रविवार को तीसरे चरण के लिए मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
इससे पहले टी राजा सिंह से चुनाव आयोग ने उनके इस बयान पर 24 घंटे में जवाब मांगा था. बीजेपी विधायक ने हिंदुओं से अपील करते हुए कहा था कि तीसरे चरण में भरपूर मतदान करें और बीजेपी को जिताएं. साथ ही कहा कि, उत्तर प्रदेश में रहना है, तो योगी-योगी कहना होगा, नहीं तो यूपी छोड़कर भागना पड़ेगा.
यही वीडियो बयान उनके लिए मुसीबत बन गया है. बयान को प्राथमिक तौर पर भड़काऊ मानते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
यह भी पढ़ें- Punjab Elections: वोटिंग से एक दिन पहले मुश्किलों में घिरे Navjot Singh Sidhu, DSP ने दर्ज कराया मानहानि केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)