UP Election 2022: 'योगी जी ने बुलडोजर मंगवा लिए हैं', वोटर्स को धमकाने वाले BJP विधायक T Raja से EC ने 24 घंटे में मांगा जवाब
Election Commission Notice to T Raja: नेताओं के बोल उन्हीं के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है, बीजेपी नेता टी राजा के साथ, जिनके बयान को भड़काऊ मानते हुए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. उन्हें 24 घंटे में इस नोटिस का जवाब देना है.
UP Election: उत्तर प्रदेश में दो चरणों का मतदान हो चुका है. जैसे-जैसे यूपी चुनाव अगले चरण की तरफ बढ़ रहा है, ये और हाई वोल्टेज होता जा रहा है. तीसरे चरण से पहले जुबानी जंग और तेज हो गई है. नेताओं के बोल उन्हीं के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है, बीजेपी नेता टी राजा के साथ, जिनके बयान को भड़काऊ मानते हुए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. उन्हें 24 घंटे में इस नोटिस का जवाब देना है.
टी राजा हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा से बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने धमकी भरे लहजे में एक वीडियो जारी किया था. इसमें वो कहते सुनाई पड़ रहे हैं, " यूपी में दूसरे फेज की पोलिंग हुई है और कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा वोटिंग हुई. जो लोग योगी जी को पसंद नहीं करते उन्होंने भारी संख्या में घर से निकल कर मतदान किया है." टी राजा यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, "जो लोग बीजेपी को वोट नहीं करते, उनसे कहूंगा कि योगी जी ने हजारों जेसीबी और बुलडोजर मंगवा लिए हैं. ये सभी यूपी के लिए निकल चुके हैं. चुनाव के बाद ऐसे इलाकों को चिह्नित किया जाएगा, जिन लोगों ने योगी जी को सपोर्ट नहीं किया है. पता है न जेसीबी और बुलडोजर का क्या इस्तेमाल होता है."
Election Commission of India issues notice to BJP MLA from Telangana, T Raja Singh for his video threatening voters from Uttar Pradesh who don't vote for BJP, asks him to respond within 24 hours
— ANI (@ANI) February 16, 2022
बीजेपी विधायक ने हिंदुओं से अपील करते हुए कहा था कि तीसरे चरण में भरपूर मतदान करें और बीजेपी को जिताएं. साथ ही कहा कि, उत्तर प्रदेश में रहना है, तो योगी-योगी कहना होगा, नहीं तो यूपी छोड़कर भागना पड़ेगा.
अब उनका यही वीडियो बयान उनके लिए मुसीबत बन गया है. बयान को प्राथमिक तौर पर भड़काऊ मानते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. 24 घंटे में इस नोटिस का जवाब बीजेपी विधायक को देना होगा. तीसरे फेज की वोटिंग 20 फरवरी को होगी.