UP Assembly Election 2022: यूपी में सियासी शोर है, इस बीच एबीपी के कार्यक्रम घोषणापत्र में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने कई अहम बातें कहीं. जयंत चौधरी ने 'घोषणापत्र' में कहा कि पिछली पांच साल में बीजेपी की सरकार में बहुत अहंकार भर गया. वो लोगों को किसी आंदोलन को तरजीह नहीं देते हैं. लखनऊ जाने वाले किसानों, नौजवानों, युवाओं को योगी जी धमकाना शुरू कर देते हैं. इन लोगों के घरों की कुर्की की जाती है. जो कुछ भी योगी जी कहें, वही सही. 


जयंत चौधरी ने कहा कि हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि फैसला जनता के हाथ में है. मैं चुनाव लड़ चुका हूं, जीत चुका हूं, हार चुका हूं तो मुझे मालूम है चुनावों को प्रिडिक्ट नहीं किया जा सकता. हर वोट अहम होता है. उन्होंने कहा कि जनता को ये याद रखना है कि बीजेपी सरकार अपने वादों पर कितनी खरी उतरी है. इन लोगों ने 70 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. युवा बेरोजगार है, छोटे उद्यमी कोरोना, जीएसटी और नोटबंदी की मार के बाद बचे नहीं हैं. असंगठित व्यापार का भी बुरा हाल है.


जयंत चौधरी ने कहा कि देश और प्रदेश का भविष्य अंधकार में है. कोविड के दौर में सरकार की कोई तैयारी कोई रणनीति नहीं है. एंटी रोमियो स्कॉड से आपने हमारे नौजवानों को बेइज्जत किया है. लुच्चे लफंगे नहीं हैं हमारे नौजवान. हाथरस की घटना इस बात की गवाही दे रही है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने और अखिलेश जी ने मिलकर जो गठजोड़ बनाया, वह युवा है, नौजवान है. 


इस बार किसके साथ जाट-किसके ठाठ?


इस सवाल के जवाब में जयंत चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी का नाम है राष्ट्रीय लोकदल, हम जाट महासभा नहीं हैं. हमें सीमित न करें. हमें सबका वोट चाहिए. हमने हर कम्यूनिटी के उम्मीदवारों को मौका दिया है. हम सिर्फ जाटों तक सीमित नहीं हैं. 


आप कितनी सीटों पर लड़ रहे हैं?
हमने उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की है. कम ज्यादा सीटों की बात नहीं है. 403 सीटों में से कुछ पर हमारे उम्मीदवार लड़ेंगे. सत्ता को लेकर कोई मौज नहीं होती. सरकार में होना जिम्मेदारी है. हम अपने संगठन का दायरा बढ़ा रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि यूपी में हमें सरकार बनानी है. 


मुजफ्फरनगर में कोई उम्मीदवार मुस्लिम कैंडिडेट नहीं है?
जयंत चौधरी ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हर वर्ग को भागीदारी मिले. मुजफ्फरनगर और शामली वहां हमारे दो कैंडिडेट उतरे हुए हैं. कैराना से भी हमारा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है. हमें बीजेपी से डरने की जरूरत नहीं है. हम कोई गलती नहीं कर रहे हैं. वो औरंगजेब का नाम लेकर असल मुद्दों से भटकाना चाहते है. हमें उनकी पिच पर नहीं खेलना है.


कानून व्यवस्था पर क्या बोले जयंत चौधरी?
समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार का बचाव करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि 2017 के बाद के अपराध के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी होती चली गई. एनसीआरबी का डाटा बताता है कि कोई भी उपलब्धि योगी जी की नहीं रही. पुलिसवालों पर जनता का विश्वास इन्होंने ठोंक दो ठोंक दो, करके कमजोर कर दिया. हमने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि साझी सरकार बनेगी. किसी प्रकार की गुंडागर्दी को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमारे लिए सगी सिर्फ जनता है. उनके प्रति हमारी जवाबदेही है. कानून के मुताबिक अपराध करने वालों पर कार्रवाई होगी.


क्या आप माहौल देखकर गठबंधन करते हैं?
राजनीति में अगर आपको रहना है तो छोटी पार्टियों को अक्सर गठबंधन करना पड़ता है, लेकिन इसमें आप समझौता किस चीज से करते हो. हम मुद्दों को लेकर गठबंधन करते हैं. हम अपने मुद्दे नहीं बदलते. मेरे पिता अजीत चौधरी ने किसानो के लिए काम किया. 


ऐसी है अखिलेश और जयंत की ट्यूनिंग
अखिलेश और अपनी ट्यूनिंग पर जयंत चौधरी ने कहा कि हम बातचीत करके ही फैसला करते हैं. क्या आपने जमीरउल्लाह का टिकट कटवाया इस बात पर चौधरी ने कहा कि किसी मुस्लिम के अपमान की कोई बात नहीं है. मैंने उनका टिकट नहीं कटवाया. ओवैसी जी को बस एक चिंगारी भड़कानी है और वो उसी कोशिश में लगे हैं.


ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के घर ED की रेड पर भड़की Congress, EC से शिकायत में कहा- CM Charanjit Channi को बदनाम करने की कोशिश