उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा. बहराइच भी उन जिलों में है जहां इस तारीख को वोटिंग होगी. राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से यहां प्रचार कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यहां पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने यहां की जनता को बताया कि क्यों टफ टाइम में टफ लीडर होना जरूरी है.
पीएम मोदी ने कहा, 'स्कूल में भी कोई ढीला-ढाला टीचर हो तो छात्रों को पसंद आता है क्या. आप चाहते हैं ना कि टीचर मजबूत होना चाहिए. आपके इलाके में दारोगा भी बिल्कुल ढीला ढाला हो किसी को पसंद आता है क्या. इतना बड़ा देश है, इतना बड़ा राज्य है, जिम्मेदारी भी मजबूत कंधों पर होनी चाहिए या नहीं. जब टफ टाइम होता है तो टफ लीडर भी होना जरूरी होता है.'
पीएम मोदी ने कहा कि मुश्किल समय में हमारी सरकार किसी को छोड़ती नहीं है. हमने कोरोना काल में अन्ना का भंडार खोला. पिछले दो साल से 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है. टफ टाइम में टफ लीडर की जरूरत होती है.
बहराइच में 2017 में बीजेपी को मिली थी जीत
बहराइच विधानसभा सीट प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. 2017 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. बहराइच विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आती है. 2017 में बहराइच में कुल 41.00 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2017 में बीजेपी की अनुपमा जयसवाल ने समाजवादी पार्टी के रुबाब सैयदा को 6702 वोटों से हराया था.
बता दें यूपी में अब तक तीन दौर की वोटिंग हो चुकी है. चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को होगा. इस दौर में 59 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा. राज्य में इसके बाद दो चरण का चुनाव और बाकी होगी. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: छुट्टा जानवर बना बड़ा मुद्दा, पीएम मोदी बोले- हमने रास्ते खोजे, 10 मार्च के बाद लागू करेंगे योजना