पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को उन्नाव में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने भाषण के दौरान करहल सीट का भी जिक्र किया, जिससे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव प्रत्याशी हैं. पीएम मोदी ने कहा, जिस सीट को ये लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे थे, वो भी हाथ से निकल रही है. आपने देखा होगा, जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था, जिसे अपमानित करके पार्टी पर कब्जा जमाया था, उसी से गुहार लगानी पड़ी कि मेरी सीट बचाइए.
पीएम मोदी ने कहा, इन घोर परिवारवादियों की सरकार में संगीन अपराधों के आरोपी और माफिया मंत्रिमंडल का हिस्सा थे. तब माफिया ही सरकार चलाते थे. प्रशासन को भी सीधा आदेश देते थे - न खाता न बही, जो माफिया और गुंडे कहेंगे, वही सही.
पीएम मोदी ने कहा, यूपी में आज हर तरफ एक ही गूंज है- 2017 में हराया था, 2022 में फिर से हराएंगे. यूपी के लोग योगी जी को ही लाएंगे. ये परिवारवादी लोग कुछ क्षेत्रों को अपना साम्राज्य समझते हैं. ये सोचते हैं कि जो ये कहेंगे जनता वही करेगी. लेकिन इन लोगों को आज तीसरे चरण में उत्साह के साथ मतदान कर रही उत्तर प्रदेश की जनता कह रही है- आएगी तो बीजेपी ही, आएंगे तो योगी ही.
उन्नाव में पीएम मोदी ने कहा, दंगा-कर्फ्यू, फिरौती, इससे व्यापारियों-कारोबारियों का जीवन चौबीसों घंटे संकट में रहता था. बीजेपी सरकार इस अंधेरगर्दी से यूपी को बाहर निकालकर लाई है. जिस यूपी की छवि इन लोगों ने ऐसी बना दी थी कि यहां कुछ बदल नहीं सकता. उस यूपी में योगी जी की सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधारकर दिखाया है.
इस दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, एक पार्टी का अध्यक्ष यूपी की पुलिस को, हमारे इन सिपाहियों को किस भाषा में अपमानित कर रहा है, उसका वीडियो आज घर घर देखा जा रहा है. मंच से दी गई वो गालियां, वो धमकी सिर्फ यूपी की पुलिस के लिए नहीं थी. वो अपने उन दंगाई, दबंग और माफिया दोस्तों की हिम्मत बढ़ाने का प्रयास था.
उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले पंजाब में वोट पाने के लिए यूपी के गरीब, दलित, पिछड़ों को गाली दिलवाई गई, तालियां बजाई गई. लेकिन यहां के घोर परिवारवादियों ने दिखावे के लिए भी उसका विरोध नहीं किया. दुनिया के दर्जनों देश भारत में बने टीकों के लिए कतार में थे. लेकिन इन लोगों ने गरीब का जीवन बचाने वाले टीके के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया. कहा गया कि ये बीजेपी का टीका है.
पीएम ने कहा, 10 मार्च को जब चुनाव नतीजे आएंगे तो ये बयान देने वाले हैं कि हम तो इसलिए हार गए, ये बीजेपी वाले इसलिए जीत गए, क्योंकि वो जो बीजेपी का टीका लगाया था तो लोगों की उंगली अंदर कमल पर ही जाती थी. महामारी के इस समय में हमने कदम कदम पर गरीब परिवारों का साथ दिया है.
उन्होंने कहा, उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को कईं महीनों तक मुफ्त गैस सिलेंडर दिया. हजारों करोड़ रुपये महिलाओं के जन धन खातों में जमा किये. छोटे किसानों और मजदूरों के बैंक खातों में भी सीधे हजारों करोड़ रुपये जमा किये.