उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अपने चौथे पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. वार-पलटवार का दौर और तेज हो चुका है. बीजेपी से लेकर सपा और बसपा से लेकर कांग्रेस तक, सब एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी सत्ताधारी बीजेपी पर लखनऊ और हरदोई की रैली में जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा,  'हम अपने बच्चों को जीवन भर सरकार से राशन की एक बोरी का इंतजार करने के लिए नहीं पालते हैं. थोड़ा सा पैसा और फ्री राशन से लोग आत्मनिर्भर नहीं बन पाएंगे.' प्रियंका गांधी ने अप्रत्यक्ष रूप से सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'वो कहते हैं गर्मी निकाल देंगे, मैं उनसे पूछती हूं, भर्ती कब निकालोगे?'


प्रियंका गांधी ने कहा, 'बीजेपी ने पिछले 5 साल में क्या फायदा दिया है. वे धर्म की बात करते हैं, पाकिस्तान और आतंकवाद की बात करते हैं लेकिन कभी भी महंगाई और बेरोजगारी के आतंक की बात नहीं करते. लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं और वे हमारा ध्यान धर्म और पाकिस्तान पर मोड़ रहे हैं'.   


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में विधानसभा चुनाव के लिए घोषित पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो भी किया. प्रियंका ने बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार ललन कुमार के समर्थन में चिनहट इलाके में रोड शो की शुरुआत की. इस दौरान समर्थकों ने उन पर फूलों की वर्षा की और लोगों ने भी उनका स्वागत किया.


कुमार ने बताया कि इस दौरान प्रियंका ने मौके पर मौजूद लड़कियों और महिलाओं को 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' लिखे रिस्ट बैंड भी दिए. प्रियंका का यह रोड शो लखनऊ के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा. लखनऊ में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आगामी 23 फरवरी को मतदान होगा. वर्ष 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा लखनऊ की मोहनलालगंज सीट छोड़कर बाकी सभी आठ सीटों पर विजयी हुई थी.


यह भी पढ़ेंः Corbevax Vaccine DCGI Approval: कोरोना से लड़ाई में भारत को मिला एक और हथियार, 12-18 साल वालों के लिए DCGI ने दी कोर्बेवैक्स वैक्सीन को मंजूरी


लखनऊ में गरजीं प्रियंका गांधी, बीजेपी पर बोला हमला, कहा- युवाओं और किसानों की नहीं, आतंकवाद-पाकिस्तान की बातें हो रहीं