कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया. मुरादाबाद प्रियंका गांधी की ससुराल है. उन्होंने मुरादाबाद के मंच से प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. मुरादाबाद को पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. प्रियंका ने कहा कि एक चौपट राजा ने पीतल नगरी को अंधेर नगरी में बदल दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के इस मंच से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का पेपर लीक होने के मुद्दे को भी उठाया.


योगी आदित्यनाथ पर किया हमला


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि योगी सरकार ने मुरादाबाद को विकसित करने का काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने इस पीतल नगर को अंधेर नगरी में बदल दिया है. यह सब चौपट राजा की वजह से हुआ है. टीईटी की परीक्षा का पेपर लीक होने के मुद्दे की चर्चा करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि परीक्षा का पेपर आउट हो गया. इसका मतलब यह हुआ कि भर्ती फिर से लटक गई. उन्होंने कहा कि यूपी में अबतक 12 परीक्षाओं के पेपर आउट हो चुके हैं. प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 लाख पद खाली पड़े हैं. इस तरह से पेपर आउट होगा तो उनपर भर्तियां कैसे होंगी. उन्होंने कहा, ''मैं एसे युवाओं से मिली हूं जो 6 साल से नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं.''






बेरोजगारी की समस्या


कांग्रेस नेता ने कहा, '' मैं लखनऊ की एक कॉलोनी में एक वाल्मीकि महिला से मिली. उसकी बेटी पढ़ाई करने के बाद भी बेरोजगार है. उस कालोमी में मैं कम से कम ऐसे 10 परिवारों से मिलीं, जिनके बच्चों को पढ़ने-लिखने के बाद भी रोजगार नहीं मिला है.''


कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यूपी में सांप्रदायिकता और जातिवाद की राजनीति होती है. उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री भी इसे जानते हैं, इसलिए वो विकास नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि जबतक जनता नेता से 5 साल में किए काम का उनसे जवाब नहीं मांगेगी, तबतक यह होता रहेगा.