कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को पार्टी का पहला घोषणापत्र जारी करेंगी. यह घोषणा पत्र महिलाओं के लिए होगा. कांग्रेस ने इसका नाम 'शक्ति विधान' रखा है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने की घोषणा की है. इसके साथ ही कांग्रेस ने महिलाओं के लिए फ्री में स्कूटी और स्मार्टफोन के अलावा कई और वादे किए हैं. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने नारा दिया है, 'लड़की हूं लड़ सकती हूं.'


प्रियंका गांधी करेंगे प्रेस कांफ्रेंस


कांग्रेस इस बार दो घोषणा पत्र जारी करेगी. लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार दोपहर 12 बजे प्रियंका गांधी महिलाओं के लिए विशेष तौर पर बनाए गए घोषणा पत्र को जारी करेंगी. इसके अलावा कांग्रेस एक दूसरा घोषणा पत्र भी जारी करेगी. इसमें बाकी के प्रदेश के लिए वादों की लिस्ट होगी.  






अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 7 प्रतिज्ञाएं की हैं. इनमें कांग्रेस ने महिलाओं का खास ध्यान रखा है. कांग्रेस ने कहा है कि विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस अपने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. इस तरह वह विधानसभा चुनाव में 161 महिलाओं को मैदान में उतारेगी. इसके अलावा उसने प्रदेश में अपनी सरकार बनने पर इंटर पास करने वाली सभी लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी मुफ्त में देने का वादा किया है.


महिलाओं के लिए किए कई वादे


इनके अलावा कांग्रेस ने कहा है कि कांग्रेस सरकार में हर साल रसोई गैस के 3 भरे हुए सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. इसके अलावा प्रदेश की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का वादा भी कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस ने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने 10 हजार रुपये का मानदेय देने, सरकारी विभागों में आरक्षण के प्रावधानों के मुताबिक 40 फीसदी पदों पर महिलाओं की नियुक्ति, वृद्धा-विधवा पेंशन को बढ़ाकर 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने और प्रदेश की वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालय खोलने का वादा भी कांग्रेस ने किया है. 


UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव को बताया 'ज्योतिषी', घोषणा पत्र को लेकर दी ये जानकारी


प्रियंका गांधी लखनऊ में हैं. उन्होंने 6 दिसंबर को महिलाओं के घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया था. प्रियंका गांधी ने मंगलवार को कहा था कि चुनाव की तैयारी हर स्तर पर चल रही है. संगठन स्तर पर, विधानसभा स्तर पर तैयारी कर रहे. कांग्रेस यह चुनाव अकेले लड़ रही है. उसने प्रदेश की सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. 


UP Election 2022: जयंत चौधरी के साथ साझा रैली में अखिलेश यादव बोले- ये गठबंधन BJP को यूपी से बाहर भेजेगा