Raja Bhaiya Interview: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elction) में तीसरे चरण (Third Phase Voting) के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा. वोटिंग से पहले ABP न्यूज ने कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) से बात की. राजा भैया प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा चेहरा हैं. उनपर मगरमच्छ पालने का भी आरोप है. इसपर एबीपी न्यूज ने उनका पक्ष जानना चाहा.
राजा भैया से पूछा गया कि कहा जाता है कि यहां मगरमच्छ बहुत आते हैं. यह कहानी क्या है? इस सवाल के जवाब में राजा भैया ने कहा कि ये सवाल हर कोई पूछता है. जो भी मछली पकड़ने से जुड़ा है, वह मगरमच्छों को क्यों पालेगा? और इसके अलावा यहां एक गांव और एक तालाब है. किसी भी जीव का प्रवेश वर्जित नहीं है. दरअसल पास में ही गंगा बहती है. गंगा में मगरमच्छों की एक बहुत ही लोकप्रिय प्रजाति है. कभी-कभी वो आते हैं तो कुछ कर नहीं पाते. लेकिन यह वास्तव में "घड़ियाल" है, मगरमच्छ नहीं.
तो कंकाल मिले हैं, उन्हें किसने फेंका है? इस सवाल पर राजा भैया ने कहा कि यहां से अब तक कोई कंकाल नहीं मिला है. यह भी आपके द्वारा पूछा गया एक बहुत अच्छा प्रश्न है. कई लोग अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की व्यवस्था नहीं कर सकते. गंगा घाट होने के कारण यहां पर मनाही है और जब पानी कम होगा तब आप गंगा जी के घाटों पर जाएंगे तो अस्थियां ही अस्थियां मिलेंगी.
कंकाल मिलने के सवाल पर ये बोले राजा भैया
लेकिन एक व्यक्ति गायब हो जाता है जब वह राजा भैया के साथ परेशान होता है और फिर कुछ कंकाल मिलते हैं. ये कहानियां हैं या सच. इसपर राजा भैया ने कहा कि सबसे पहले मैं बता दूं कि कोई भी गायब नहीं हुआ है. डीएसपी की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी जो पूरे गांव के सामने घटी. जो लोग इसमें थे, वो मॉब लिंचिंग का मामला था और जो लोग इसमें शामिल थे वो आज जेल में हैं. सबसे बड़ी एजेंसी ने जांच की है और उसमें कानून अपना काम कर रहा है तो सच जनता के सामने है.
ये भी पढ़ें-Jammu-Kashmir को लेकर अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक - आर्मी चीफ, उपराज्यपाल और NSA रहे मौजूद
मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अपर सचिव और अन्य के खिलाफ ED की कार्रवाई, सवा करोड़ की संपत्ति जब्त