Akhilesh Yadav Attacks BJP: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने झांसी में सोमवार को बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, बीजेपी के लोग कहते हैं गर्मी बहुत हो गई है, गर्मी उतार देंगे. जब से पहले चरण का मतदान हुआ, तब से इनके नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं. सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमें समर्थन बता रहा है कि बुंदेलखंड के मतदान के बाद बीजेपी के नेता सुन्न हो जाएंगे.
झांसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव बीजेपी पर जमकर बरसे. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में समाजवादी सरकार बनने पर अगर कोई अपराधी, कोई गुंडा, कोई माफिया गड़बड़ करने की कोशिश करेगा तो उसे दूर भेज दिया जाएगा. वह यूपी में दिखाई नहीं देगा.
सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपको पता है बाबा मुख्यमंत्री गुंडे, माफियाओं का नाम क्यों लेते हैं. क्योंकि वह सुबह-सुबह शीशे में किसी को देख लेते हैं. शीशे में वह सबसे पहले जिसे देख लेते हैं, फिर उसी की चर्चा पूरे दिन करते हैं.’
अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘डबल इंजन की सरकार ने लोगों की नौकरियां और रोजगार छीने. यही नहीं, इनके लोग बैंकों से पैसा लेकर भी भाग गए. ये चिल्लाते हैं परिवारवाले, परिवारवाले.. याद रखना जिनके पास परिवार नहीं है वह परिवारवालों का दुख दर्द नहीं समझ सकते. तभी इनके लोग 28 बैंकों का पैसा लेकर भाग गए.’
उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी के बाद सारा व्यापार बर्बाद हो गया. कोरोना के समय सारे धंधे और कारखाने बंद थे. लेकिन हमारे किसानों ने खेती नहीं छोड़ी. उसी का परिणाम है कि आज हमारी अर्थव्यवस्था बच गई. अगर किसान भी खेती नहीं करता तो देश की अर्थव्यवस्था नहीं बच सकती थी. इसलिए अगर समाजवादी को यूपी में मौका मिलता है तो हम पहले से ज्यादा काम करके दिखाएंगे और बिना भेदभाव के करेंगे. हम लोग विकास करना चाहते हैं.’
ये भी पढ़ें-