उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 10 मार्च को होने वाली मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी ईवीएम को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो गई है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वाराणसी के शिवपुर विधानसभा सीट पर भारी संख्या में ईवीएम के पकड़े जाने का आरोप लगाया गया. इस घटना के सामने आने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताों को चौकन्ना रहने को कहा है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'वाराणसी में EVM पकड़े जाने की खबर यूपी की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है. मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें. युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने.'
स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या आरोप लगाया
इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि चोर चोरी से जाए, हेरा-फेरी से न जाए. योगी सरकार अभी भी ईवीएम मशीन की हेरा-फेरी कर जनादेश पर डकैती डालना चाहती है. अब समझ में आया कि सूपड़ा साफ होने के बाद भी बीजेपी सरकार बनाने का दम्भ क्यों भर रही है. ईवीएम मशीन से भरी डीसीएम का वीडियो शिवपुर विधानसभा, वाराणसी.
ईवीएम को लेकर एक्टिव हैं सपा नेता
सपा के नेता ईवीएम को लेकर एक्टिव हैं. मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह दूरबीन से EVM की निगरानी करते दिखे.
योगेश वर्मा ने कहा कि यहां EVM रखी गई हैं, हम दूरबीन से देख रहे हैं कि यहां किसी भी तरह की गतिविधि तो नहीं हो रही. दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी निगाह रख रहे हैं. योगेश वर्मा ने आगे कहा कि हमने हमारे कार्यकर्ताओं के लिए 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई है, जिसके आधार पर वे तैनात हैं.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: मतगणना से पहले EVM को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी सरकार पर निशाना, ट्वीट किया ये वीडियो