उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2022 के लिए डाले गए वोटों की गिनती जारी है. प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में वोट डाले गए थे. रुझानों के मुताबिक, सूबे में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है. 403 सीटों में से वह 274 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी 118, बसपा और कांग्रेस 4-4 सीटों पर आगे चल रही हैं. रुझानों में यूपी के कई बाहुबलि नेताओं के बेटे पीछे चल रहे हैं.
मऊ सदर सीट से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी किस्मत आजमा रहे हैं. वह दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. उनके खाते में अब तक 11 हजार 023 वोट आए हैं. बता दें कि अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर मैदान पर हैं. पहले नंबर पर बीजेपी के अशोक कुमार सिंह हैं. उन्हें 13954 वोट मिल चुके हैं.
हरिशंकर तिवारी और अमरमणि त्रिपाठी के बेटे भी पीछे
चिल्लूपार सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी बीजेपी के राजेश त्रिपाठी से हारते दिख रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, विनय शंकर दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. उनके खाते में अब तक 29.78 फीसदी वोट आए हैं. वह 5004 वोट हासिल कर चुके हैं. वही, राजेश त्रिपाठी 41.67 फीसदी वोट पा चुके हैं. उनके खाते में अब तक कुल 7002 वोट आए हैं.
यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी भी पीछे चल रहे हैं. वह नौतनवां सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह बसपा के टिकट से मैदान में हैं. अमनमणि तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. पहले स्थान पर निर्भल इंडियन शोषित हमारा आम दल के ऋषि त्रिपाठी हैं. उनके खाते में 20 हजार से ज्यादा वोट आ चुके हैं. दूसरे नंबर पर सपा के कुंवर कुशल सिंह चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Punjab Election Result 2022: मतगणना शुरू हुए तीन घंटे बीते, ये दिग्गज नेता पिछड़े - 11 बजे तक पंजाब का क्या है हाल?