UP Assembly Election 2022: Amit Shah की क्राइम डिबेट की चुनौती पर Akhilesh Yadav बोले- हर चैलेंज के लिए तैयार, समय-जगह बताएं
UP Election 2022: सूबे में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. अब दोनों पार्टियों के बीच रार इस बात को लेकर है कि किसके शासन में उत्तर प्रदेश में अपराध ज्यादा हुए हैं.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश का चुनावी युद्ध शुरू हो चुका है. 10 फरवरी को पहले चरण के वोट डाले जाएंगे. ऐसे में सूबे में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी समाजवादी पार्टी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. अब दोनों पार्टियों के बीच रार इस बात को लेकर है कि किसके शासन में उत्तर प्रदेश में अपराध ज्यादा हुए हैं. हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को इस मुद्दे को लेकर बहस की चुनौती दी थी. अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि वह किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं. रविवार को ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा, 'हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं… सच को तैयारी की ज़रूरत नहीं पड़ती… वो जगह बताएं, समय बताएं!'.
अमित शाह ने मुजफ्फरनगर का दौरा किया था, जहां उन्होंने शनिवार को मतदाता संवाद में अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि सपा को झूठे दावे करने में शर्म नहीं आई और वह इतनी अच्छे झूठ बोलते हैं कि कुछ लोग इसे सच मान सकते हैं. अमित शाह का यह बयान अखिलेश यादव के उस बयान के बाद आया था, जिसमें उन्होंने योगी शासन में खराब कानून व्यवस्था का आऱोप लगाया था. शाह ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा था, 'हिम्मत है तो अपने समय के आंकड़े लेकर प्रेस वार्ता करें'. इसी को लेकर अखिलेश ने अब ट्वीट किया है.
हम हर चैलेंज के लिए अभी तैयार हैं… सच को तैयारी की ज़रूरत नहीं पड़ती… वो जगह बताएं, समय बताएं!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 30, 2022
UP Election 2022: बीजेपी ने अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट से इस नेता को बनाया उम्मीदवार
गृह मंत्री ने अखिलेश यादव के आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा था कि अपराध का आंकड़ा कुछ और ही कहता है. शाह ने कहा, 'पिछले 5 साल में डकैती और लूट के मामले 70 और 69.3 फीसदी तक नीचे आ गए हैं. हत्या के मामलों में 30 प्रतिशत की कमी आई है.' शाह ने कहा था, "पिछले चुनाव के मेनिफेस्टो को 95 फीसदी वादे पूरे करने के बाद ही हम इस चुनाव में उतरे हैं.''
अखिलेश यादव ने सत्ताधारी बीजेपी पर आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार उतारने को लेकर भी हमला बोला था. उन्होंने कहा था, 'आपराधिक बैकग्राउंड वाले उम्मीदवार उतारने के मामले में बीजेपी सेंचुरी लगाने वाली है. उन्होंने अब तक 99 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. वे जल्द ही 100 का आंकड़ा पार कर लेंगे.' सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य बीजेपी नेताों ने भी समाजवादी पार्टी पर आपराधिक बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों को उतारने का आरोप लगाया था.
इससे पहले बीजेपी ने कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को लेकर तंज कसा था कि सपा के ज्यादातर प्रत्याशी या तो जेल में हैं या फिर हाल ही में जेल से बाहर आए हैं. 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को चुनाव होंगे.