UP Assembly Elections 2022: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के विधानसभा चुनाव लड़ने के एलान के साथ ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर भी दबाव बनना शुरू हो गया है कि वो विधानसभा चुनाव लड़ें. अखिलेश खुद भी कह चुके हैं कि वह आजमगढ़ की जनता के पूछ कर चुनाव लड़ सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि वो आजमगढ़ की ही किसी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का एलान कर सकते हैं.


लेकिन अपनी प्रेस कांफ्रेंस में वो कह गए कि सीएम योगी से पहले भी वह चुनाव लड़ सकते हैं. इसके बाद कई और सीटों पर कयास लगाए जाने लगे. खासकर उन सीटों पर जहां गोरखपुर से पहले वोट डाले जाने हैं. गोरखपुर में छठे चरण में मतदान होना है जबकि आजमगढ़ में सातवें और आखिरी चरण में मतदान होगा.


UP Election 2022 Poll of Polls: यूपी का बड़ा ओपिनियन पोल, जानें-बीजेपी, एसपी, बीएसपी और कांग्रेस में कौन मार सकता है बाजी


 अखिलेश यादव ने कहा कि हम कहीं भी लड़ जाएंगे वहां से जीत जाएंगे. लेकिन जिन सीटों पर चर्चा चल रही है वो सभी सेफ सीट मानी जा रही हैं. जिन सीटों से अखिलेश के लड़ने की चर्चा चल रही है, उसमें संभल की गुन्नौर सीट, मैनपुरी सदर सीट और आजमगढ़ की गोपालपुर सीट का नाम आ रहा है. यहां से अखिलेश के चुनाव जीतने में कोई दिक्कत नजर नहीं आती है.


क्या है इन सीटों का समीकरण
 
गुन्नौर विधानसभा सीट


इस सीट को यादव बाहुल्य माना जाता है. 2004 में मुलायम सिंह यहीं से चुनाव लड़े थे. उस वक्त उपचुनाव हुआ था और मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने चुनाव जीता था. 2007 में भी मुलायम सिंह यादव यहीं से चुनाव जीते. लेकिन मायावती की सरकार बनने के बाद 2009 में मुलायम सिंह ने मैनपुरी से लोकसभा का चुनाव लड़ा और इस सीट पर सपा ने उपचुनाव जीता. 2012 में भी सपा ने ये सीट जीती थी लेकिन 2017 में बीजेपी के अजीत यादव ने ये सीट जीती.



  • करीब 4 लाख 40 हजार वोटर हैं

  • 50 फीसदी यादव

  • 15 फीसदी मुस्लिम है


 गोपालपुर विधानसभा सीट 


आजमगढ़ लोकसभा में 5 विधानसभा सीटें हैं. कुल 17 लाख वोटर हैं. 2019 में 10 लाख वोटरों ने वोट डाले थे, जिसमें 60 फीसदी से ज्यादा वोट अखिलेश को मिले थे. लोकसभा चुनावों में सबसे बड़ी लीड उन्हें गोपालपुर विधानसभा सीट पर मिली थी. इसलिए संभावना है कि अखिलेश आजमगढ़ की इन्हीं चार सीटों में से एक विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का एलान कर सकते हैं.


गोपालपुर का सामाजिक समीकरण



  • करीब कुल मतदाताओं की संख्या- 349205

  • यादव- 68000

  • अनुसूचित जातियां- 53000

  • मुस्लिम- 42000

  • राजभर- 28000

  • ब्राह्मण- 18000

  • छत्रिय 18000


 मैनपुरी सदर 


यह विधानसभा सीट सपा का गढ़ है. मुलायम सिंह यादव के संसदीय इलाके की सीट है. इस सीट पर पिछले दो चुनावों से सपा का कब्जा है. इस सीट पर सबसे ज्यादा यादव मतदाता हैं.  इस सीट पर तकरीबन साढ़े तीन लाख मतदाता है जिसमें:



  • यादव- 77232

  • शाक्य-32744

  • ठाकुर-20009

  • लोधी-25194

  • ब्राह्मण- 16971

  • जाटव-29338

  • कठेरिया- 10156

  • पाल-16085

  • कश्यप-16366

  • मुस्लिम-21481

  • वैश्य-9228


UP Election 2022: Avtar Singh Bhadana के चुनाव न लड़ने के पीछे की क्या है कहानी?