UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले सपा और अपना दल (के) में सीटों को लेकर विवाद बढ़ गया है. अपना दल (के) का कहना है कि हमने 16 सीटें मांगीं थीं और 7 विधानसभा क्षेत्र सार्वजनिक कर दिए थे. अब सपा पल्लवी पटेल के टिकट के अलावा बाकी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर रही है. ऐसे में अपना दल (के) सपा को सारी सीटें वापस करेगी.
समाजवादी पार्टी ने बुधवार को अपनी नई लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 12 उम्मीदवारों का नाम है. इस लिस्ट में बीएसपी के बागी होकर सपा में शामिल होने वाले विधायक असलम राईनी को श्रावस्ती से टिकट दिया गया है.
समाजवादी पार्टी की इस नई लिस्ट में राजबरेली से आरपी यादव, चित्रकूट से अनिल प्रधान पटेल, मनिकापुर से वीर सिंह पटेल, प्रतापुर से विजमा यादव, इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्या, इलाहाबाद दक्षिण से रईस चंद्र शुक्ला, जैदपुर से गौरव रावत, हैदरगढ़ से राममगन रावत, मटेरा से मोहम्मद रमजान, कैसरगंज से मसूद आलम खान, भिग्ना से इंद्राणि वर्मा और श्रावस्ती से मो. असलम राईनी को उम्मीदवार बनाया गया है.
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की अपनी एक लिस्ट जारी की थी. जिसमें लखनऊ की सीटें भी शामिल थीं. लिस्ट में अनुराग भदौरिया, पूजा शुक्ला और गोमती यादव जैसे नाम शामिल थे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरणों में मतदान होगा. जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से हो जाएगी. वहीं 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होगा. इसके बाद 10 मार्च को अन्य सभी राज्यों के साथ यूपी के चुनाव नतीजे भी सामने आएंगे.