गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के चंदौली में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा, अखिलेश के राज में यूपी किसी चीज में आगे नहीं बढ़ रहा था सिवाय अपराध और दंगों के. हमने उसे मैन्युफैक्चरिंग, दूध उत्पादन-मटर में नंबर एक और चावल उत्पादन में नंबर तीन बनाया. 


उन्होंने कहा, मैं उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 150 सीटों पर गया हूं. मैंने हर जगह चुनाव का माहौल देखा है. 5 चरणों के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है और जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का काम पूरा कर लिया है. शाह ने कहा, मैं गंगा किनारे कह कर जाता हूं कि यूपी में जहां 1-2 जगह पर बाहुबली बच गए हैं, उन्हें भी 10 मार्च के बाद हम जेल भेजने का काम करेंगे. जब तक कानून व्यवस्था ठीक नहीं होती, तब तक विकास नहीं हो सकता. जब तक कानून व्यवस्था ठीक नहीं होती, तब तक औद्योगिक निवेश नहीं आ सकता.


आगे हमला बोलते हुए शाह ने कहा, उत्तर प्रदेश में पहले छर्रे की गोलियां और कट्टे बनते थे, जो हमारे लोगों को डराने और मारने के काम आते थे. आज गोले और मिसाइल बन रही हैं, जो पाकिस्तान से भारत माता की रक्षा करने के काम आती हैं. 5 चरणों के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है और उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी की सरकार बनाने का काम पूरा कर लिया है. छठे और सातवें चरण में अब 300 पार ले जाने का काम आपको करना है. 


बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के गोरखपुर समेत 10 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार शाम छह बजे प्रचार समाप्त हो चुका है. इस चरण की सभी सीटों पर तीन मार्च को मतदान होगा.


छठे चरण में कुल 676 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों में 46 सीटें बीजेपी और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जीती थीं. हालांकि सुभासपा इस बार समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.


छठवें चरण के दस जिलों में अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया एवं बलिया जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में तीन मार्च को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.


पीएम मोदी बोले- भारत का बढ़ता सामर्थ्य है कि हम यूक्रेन में फंसे नागरिकों के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं


Ukraine Russia War: यूक्रेन से भारतीयों की वापसी पर राहुल गांधी का सरकार से सवाल, कहा- बताएं अपनी रणनीति