यूपी में पांचवें चरण के प्रचार (UP Election 2022) में धार आ गई है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चौथे चरण के चुनाव के बाद गुरुवार को बड़े दावे किए हैं. इस दौरान तीखे सियासी हमले भी तीनों दिग्गजों ने खूब किए. अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि जबसे जनता ने बीजेपी की खड़ी की है खटिया, तबसे बयान आ रहे हैं घटिया. पीएम मोदी ने कहा कि आज जो घोर परिवारवादी आपके पास आकर वोट मांग रहे हैं, वो लोग सशक्त और आधुनिक उत्तर प्रदेश का निर्माण नहीं कर सकते.


ये अफवाहवादी हैं, पलायनवादी हैं. ये घोर अंधविश्वासी हैं. कुर्सी ना चली जाए, इसके लिए ये लोग नोएडा और बिजनौर नहीं जाते. वहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर हमला करने के साथ थी बड़े दावे किए. अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार चरण के मतदाताओं ने एक मजबूत नींव डालने का काम किया है. आप लोगों को उस मजबूत नींव पर मजबूत इमारत बनाने का काम अब आगे करना है.


पीएम मोदी के प्रयागराज की धरती से दावे


प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का यूपी आकांक्षी है. बड़े सपने लेकर आगे बढ़ रहा है. डबल इंजन की सरकार यूपी को विकसित बनाने में दिन-रात जुटी है. 21वीं सदी के यूपी की आकांक्षाएं पूरी हों, इसमें नेतृत्व की बहुत बड़ी भूमिका है. पीएम मोदी ने कहा कि आज जो घोर परिवारवादी आपके पास आकर वोट मांग रहे हैं, वो लोग सशक्त और आधुनिक उत्तर प्रदेश का निर्माण नहीं कर सकते. ये अफवाहवादी हैं, पलायनवादी हैं. ये घोर अंधविश्वासी हैं. कुर्सी ना चली जाए, इसके लिए ये लोग नोएडा और बिजनौर नहीं जाते. बिजनौर और नोएडा से जो टैक्स आता है उसमें तो मलाई मारने को ये तैयार हैं, लेकिन वहां के लोगों को मिलकर जाना, उनके सुख दुख पूछने में अंधविश्वास आड़े आ जाये, क्या ऐसे लोग उत्तर प्रदेश का भला कर सकते हैं, आधुनिक उत्तर प्रदेश बना सकते हैं.




पीएम मोदी ने कहा कि परियोजना बनने से लेकर पास होने तक और उसके काम शुरु होने से पहले ठेकेदारी तक में भाई-भतीजावाद. कुंभ जैसे पवित्र काम में भी ये गोरख धंधे इन्होंने किये. पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों ने इतने दशकों तक संप्रदायवाद की, जातिवाद की, क्षेत्रवाद की राजनीति की. इनकी राजनीति का दायरा संकुचित है, सीमित है, संकीर्ण है.  घोर परिवारवादियों ने चौथे चरण से ईवीएम को गाली देना शुरु कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग एक्जिट पोल का इंतजार करते हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि एक्जिट पोल का इंतजार न करें. ये जैसे ही ईवीएम को गाली दें तो समझ लीजिए परिवारवादियों का खेल खत्म है. पीएम मोदी ने कहा कि ये उन लोगों के लिए जानना जरुरी है जो अयोध्या, काशी, मथुरा, प्रयागराज, केदारनाथ, बद्रीनाथ में हो रहे सभी विकास कार्यों को सांप्रदायिक नजर से देखते हैं. 


अमित शाह ने बस्ती में किए सियासी वार


बस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर हमला करने के साथ थी बड़े दावे किए. अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार चरण के मतदाताओं ने एक मजबूत नींव डालने का काम किया है. आप लोगों को उस मजबूत नींव पर मजबूत इमारत बनाने का काम अब आगे करना है. ये सपा-बसपा, बुआ-भतीजा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को गर्त में डालने का काम किया. इतना बड़ा प्रदेश, 22 करोड़ की आबादी, लेकिन ये देश की 8वें, 9वें नम्बर की अर्थव्यवस्था थी. 5 साल के अंदर ही योगी जी ने यहां की अर्थव्यवस्था को दूसरे नम्बर पर लाने का काम किया है.





अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने यहां 20 चीनी मिलों का विस्तार किया है. भाजपा सरकार के 5 साल के शासन में 1.57 लाख करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना किसानों को किया है. ये पूर्वांचल दो चीजों से पूरा परेशान था. एक मच्छर से और दूसरा माफिया से. मच्छर और माफिया दोनों का सफाया करने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. पहले दिमागी बुखार से हजारों बच्चे मारे जाते थे. भाजपा सरकार ने सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में दिमागी बुखार के सेंटर स्थापित किए, अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए वार्ड बनाए.


अखिलेश यादव ने दी पांचवें चरण को धार


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि आपको पता लग गया होगा कि सपा सरकार बनने वाली है. जबसे जनता ने बीजेपी की खड़ी की है खटिया, तबसे बयान आ रहे हैं घटिया. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर नौजवानों को रोजगार और महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह, साल का ₹18000 समाजवादी पेंशन देंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि इधर हमने देखा है कि खेतों में तार लगाना पड़ रहा है. हमारे नौजवान रात में रखवाली करते हैं और सुबह भर्ती के लिए दौड़ लगाते हैं. हम सरकार बनने पर निगरानी से भी मुक्ति देंगे और भर्ती करा नौकरी भी देंगे.




अखिलेश यादव ने कहा कि कुंडा में तो कुंडी लग गई. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के नेता का लैपटॉप वाला वीडियो देख कर लोग लोटपोट हो रहे हैं. कह रहे हैं कि 12 वीं पास इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने वालों को लैपटॉप देंगे. शुक्र है इन्होंने ऐसा नहीं कहा कि इंटर के बाद 10 वीं पास करने वालों को लैपटॉप देंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों ने गरीबी और महंगाई के मुद्दे पर न जाने कौन सा ताला लगा लिया है अपने मुंह पर. कुछ बोल ही नहीं रहे हैं इन मुद्दों पर. किसानों ने जो धान बोया मेहनत कर के, उस धान की भी लूट हो गई. खाद की बोरी से चोरी हो गई. मैं सोच रहा था कि ये बोरी से चोरी कहां से सीखी बड़ी खोजबीन के बाद पता चला कि ये चोरी इन्होंने पारले जी बिस्किट के पैकेट से सीखी है.


ये भी पढ़ेें- मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-चुनाव जीतने के लिये आतंकवाद और केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल दुर्भाग्यपूर्ण


ये भी पढ़ें- Ukraine Crisis: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ दिया सैन्य कार्रवाई का आदेश, कहा- हथियार डाले यूक्रेन की सेना