Unnao में सपा सुप्रीमो पर बरसे Amit Shah, बोले- इत्र कारोबारी के यहां 250 करोड़ मिलने से Akhilesh Yadav परेशान क्यों?
UP Assembly Elections 2022: सपा प्रमुख पर हमला बोलते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा, एक इत्र कारोबारी के यहां से 250 करोड़ रुपये मिलने से अखिलेश यादव काफी परेशान हैं. यह उनको क्यों परेशान कर रहा है.
UP Elections: गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, जब रामजन्मभूमि आंदोलन के लिए लालकृष्ण आडवाणी ने रथयात्रा निकाली थी तो समाजवादी पार्टी ने लोगों पर गोलियां चलवा दी थीं. अखिलेश यादव कितनी ही कोशिश कर लें, लेकिन कुछ महीनों में भव्य राम मंदिर बनेगा.
अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, आपके पास दो विकल्प हैं. पहला बीजेपी- जो समाज के हर वर्ग के विकास के लिए काम करती है और दूसरा बुआ-बबुआ की सपा-बसपा. जब समाजवादी पार्टी आती है तो एक जाति विकास करती है. जब बसपा आती है तो दूसरी जाति विकास करती है. बीजेपी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करती है.
#WATCH | Akhilesh (Yadav) Ji is very disturbed over the seizure of Rs 250 crores from the residence of a perfume businessman. Akhilesh Ji, why is it bothering you if this money doesn't belong to you? Tax evasion will not be tolerated: Home Minister Amit Shah in Unnao, UP pic.twitter.com/LsXc3cOi1V
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 30, 2021
सपा प्रमुख पर हमला बोलते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा, एक इत्र कारोबारी के यहां से 250 करोड़ रुपये मिलने से अखिलेश यादव काफी परेशान हैं. यह उनको क्यों परेशान कर रहा है, अगर पैसा उनका नहीं है. टैक्स चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्नाव से पहले शाह ने अलीगढ़ में भी सपा पर हमला बोला. शाह ने कहा कि सपा तीन P पर चलती थी और बीजेपी तीन V पर चलती है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, ''समाजवादी पार्टी तीन P(पी) के आधार पर चलती थी. परिवारवाद, पक्षपात, और पलायन. बीजेपी तीन V(वी) के आधार पर चलती है. विकास, व्यापार और सांस्कृतिक विरासत. योगी जी के राज में कोई बाहुबली नहीं दिखता है केवल बजरंगबली दिखाई देते हैं.''
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, ''पश्चिमी उत्तर प्रदेश गन्ने का क्षेत्र है, लेकिन सपा के मुखिया को गन्ने का तो कुछ पता नहीं है, ये केवल जिन्ना जिन्ना की रट लगाते रहते हैं. सपा के शासन काल में गन्ना किसानों को भुगतान नहीं होता था. बीजेपी की योगी सरकार ने गन्ना किसानों का 90% तक भुगतान करने का काम किया.''
उन्होंने कहा, ''सपा के समय NIZAM का राज होता था. N- नसीमुद्दीन, I- इमरान मसूद, ZA- आजम खान, M- मुख़्तार अंसारी. मोदीजी और योगीजी की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश को इस NIZAM राज से मुक्त कर कानून का शासन स्थापित करने का काम किया है.''
महाराष्ट्र में कोरोना लेगा 'टॉप गियर'! मुंबई में रोज 50 हजार से 1 लाख केस आने की आशंका