उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल का दौर जारी है. आज ही आंबेडकरनगर जिले की जलालपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक सुभाष राय (Subhash Rai) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. वहीं जलालाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहे अनिल वर्मा (Anil Verma) ने सपा का दामन थाम लिया.


समाजवादी पार्टी ने वर्मा के अखिलेश यादव से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''सपा का बढ़ता कारवां ! बीजेपी नेता और शाहजहांपुर की जलालाबाद सीट से प्रत्याशी रहे अनिल वर्मा सपा की विचारधारा से प्रभावित होकर हुए पार्टी में शामिल. आपका हार्दिक स्वागत !''


सपा विधायक बीजेपी में शामिल


दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में उन्होंने उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में सस्यता ग्रहण की. सिंह ने राय का पार्टी में स्वागत करते हुए दावा किया कि उत्तर में आज कानून का राज है और वहां राष्ट्रवाद और विकास की बयार चल रही है.


स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ‘‘आज उत्तर प्रदेश में जो वातावरण निर्मित हुआ है, उसे देखते हुए सुभाष राय बीजेपी में शामिल हुए हैं. यह उनकी घर वापसी है. उनके आने से बीजेपी अंबेडकरनगर जनपद में और मजबूत होगी.’’


बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में जलालापुर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर रितेश पांडेय विधायक चुने गए थे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने उन्हें अंबेडकरनगर संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बना दिया. चुनाव में जीत दर्ज के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद जलालापुर सीट पर हुए उपचुनाव में सुभाष राय सपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे.


सांसद रितेश पांडेय के पिता राकेश पांडेय हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. वह वर्ष 2002 में सपा के टिकट पर जलालपुर से विधायक भी निर्वाचित हुए थे. सपा में शामिल होने से उनका जलालपुर से टिकट लगभग तय माना जा रहा है.


Elections 2022: वीडियो वैन के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने जारी किए दिशानिर्देश, एक स्थान पर 30 मिनट से ज्यादा रुकने पर रोक