UP Elections: यूपी चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. आरएलडी नेता जयंत चौधरी लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. वहीं बीजेपी भी समाजवादी पार्टी गठबंधन पर निशाना साधने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है.
जयंत चौधरी ने कहा कि देश के बड़े नेता मेरी चिंता कर रहे हैं. इसका मतलब मैं ठीक कर रहा हूं. शनिवार को पत्रकारों ने सवाल पूछा था कि बीजेपी नेताओं का कहना है कि अखिलेश से गठबंधन कर जयंत चौधरी गलत कर रहे हैं. इस सवाल पर आरएलडी नेता ने कहा था, बीजेपी वाले मेरे कोई रिश्तेदार हैं, जो मैं उनकी मान लूं. मैंने विवेकपूर्ण और अपने लोगों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लिया है. भविष्य की और सकारात्मक राजनीति को देखते हुए मैंने फैसला लिया है. जिनसे मुकाबला है हमारा, वो निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि हमारे बीच फूट पड़ जाए. जयंत चौधरी ने कहा था कि इलाहाबाद में जिस तरह से बच्चों पर लाठी चलाई गई.मैं वादा करता हूं कि हम सरकार में आएंगे तो कानून का राज होगा. इलाहाबाद जैसी घटना कभी नहीं होगी.
बीजेपी पर हमला बोलते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा हमारे आपके फोन सुनने का काम करती है. आने वाले वक्त में सावधान रहना होगा. समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि गन्ने का भुगतान 15 दिन में सरकार से किया जाएगा. महंगाई पर बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं है. यह लोग बुनियादी मुद्दों पर कोई बहस नहीं करना चाहते. हो सकता है कि बीजेपी का इस इलाके में खाता ही न खुले. समाजवादी सरकार में भेदभाव नहीं होगा. अखिलेश ने कहा, जब पहलवान हारने लगता है तो छटपटाने लगता है, काटता है. जनता ने इनके हारने का मन बना लिया है. अब कोई सरप्राइज नहीं होने वाला.