UP Assembly Elections 2022: यूपी की वो सीटें जहां मुस्लिम मतदाताओं के वोट पलट सकते हैं उम्मीदवारों की किस्मत
UP Elections 2022: 24 करोड़ की आबादी वाले यूपी में करीब 3.8 करोड़ जनसंख्या उस अवाम की है, जिनके वोट कई सीटों पर हार या जीत तय करने का माद्दा रखते हैं. बात हो रही है यूपी के मुसलमानों की.
UP Elections: जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे की सबसे बड़ी जंग का ट्रेलर तो जनता के सामने चल ही रहा है. आने वाले कुछ महीनों में पूरी फिल्म सामने होगी. फिलहाल होमवर्क में जुटीं उत्तर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव में जनता से वोट मांगने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी. उत्तर प्रदेश की सियासी दाल विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ कई समुदायों के वोटों की आंच पर पकती है. 24 करोड़ की आबादी वाले यूपी में करीब 3.8 करोड़ जनसंख्या उस अवाम की है, जिनके वोट कई सीटों पर हार या जीत तय करने का माद्दा रखते हैं. बात हो रही है यूपी के मुसलमानों की.
75 जिलों और 18 डिविजन में बंटा उत्तर प्रदेश वोटों के मामले में भी विभाजित है. उत्तर प्रदेश में मुसलमान दूसरे सबसे बड़े (20 प्रतिशत) धार्मिक समुदाय हैं. रामपुर, फर्रुखाबाद और बिजनौर ऐसे क्षेत्र हैं, जहां मुस्लिम आबादी करीब 40 फीसदी है. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रोहिलखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश की कई ऐसी सीटें हैं, जहां चुनावी नतीजों पर मुस्लिम वोट प्रभाव डालते हैं.
कुल मिलाकर बात करें तो उत्तर प्रदेश की ऐसी 143 सीटें हैं, जहां मुस्लिम वोटरों का असर है. करीब 70 सीटें तो ऐसी हैं, जहां मुस्लिम आबादी बीस से तीस प्रतिशत के बीच है और 43 सीट ऐसी हैं, जहां मुस्लिम आबादी तीस फीसदी से ज्यादा है. यूपी की तीन दर्जन यानी 36 सीटें तो ऐसी हैं, जहां पर मुस्लिम प्रत्याशी अपने दम पर जीत हासिल कर सकते हैं. जबकि 107 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां मुसलमान वोटर हार या जीत तय कर सकते हैं.
9 सीटों पर 55 फीसदी मुस्लिम मतदाता
वहीं यूपी वेस्ट की ऐसी 9 सीटें हैं, जहां वोटों से उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मुस्लिम मतदाता करते हैं. इन 9 सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की तादाद करीब 55 फीसदी है. इन 9 सीटों में मेरठ सदर, रामपुर सदर, संभल, मुरादाबाद ग्रामीण व कुंदरकी, अमरोहा नगर, धौलाना, सहारनपुर की बहट और सहारनपुर देहात शामिल हैं.
यूपी में आंकड़ों में मुस्लिम आबादी
सूबे के रामपुर में सबसे ज्यादा 50.57 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. श्रावस्ती में 30.79 प्रतिशत, सुल्तानपुर में 20.92 प्रतिशत, मुरादाबाद में 47.12 प्रतिशत, मेरठ में 34.43 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 41.3 प्रतिशत, अमरोहा में 40.78 प्रतिशत, गाजियाबाद में 25.35 प्रतिशत, बिजनौर में 43.04 प्रतिशत, बरेली में 34.54 प्रतिशत, अलीगढ़ में 19.85 प्रतिशत, बलरामपुर में 37.51 प्रतिशत, बहराइच में 37.51 फीसदी, बागपत में 27.98 फीसदी, सिद्धार्थनगर में 29.23 फीसदी, सुल्तानपुर में 20.92 प्रतिशत, आजमगढ़ में 15.58 प्रतिशत आबादी है.
Punjab Election 2022: पंजाब की वो सीटें, जहां दलित तय करते हैं हार और जीत, सूबे में ऐसे हैं समीकरण
वहीं अमेठी में 20.06 फीसदी, गोंडा में 19.76 फीसदी, लखीमपुर खीरी में 20.08 फीसदी, लखनऊ में 21.46 फीसदी, मऊ में 19.46 फीसदी, महाराजगंज में 17.46 फीसदी,पीलीभीत 24.11 फीसदी, संत कबीर नगर में 23.58 फीसदी, सीतापुर में 19.93 फीसदी और वाराणसी में 14.88 फीसदी आबादी मुस्लिमों की है. इसके अलावा अन्य जिलों में यह आबादी 10 से 15 फीसदी के बीच है.
यूपी विधानसभा में मुस्लिम विधायक
साल |
|
||
2017 में
|
23 विधायक |
||
2012 में |
64 विधायक |
||
2007 |
54 विधायक |
||
2002 |
64 विधायक |
||
1996 |
38 विधायक |
||
1993 |
28 विधायक |