UP Election: मौसम ने भले ही अचानक करवट लेकर ठंड बढ़ा दी हो लेकिन उत्तर प्रदेश का सियासी तापमान आज हाई रहने वाला है. यूपी चुनाव के बीच राजनीति का 'सुपर गुरुवार' है. गृह मंत्री अमित शाह 12 बजे बुलंदशहर जिले के डिबाई और सवा बजे जहांगीराबाद क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं 3 बजे वह गाजियाबाद के रामलीला मैदान लोनी तिराहा पहुंचकर जनसभा करेंगे. इसके बाद उनका डोर-टू-डोर प्रचार होगा. पीएम मोदी भी आज वर्चुअल माध्यम से नोएडा और गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.


इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती आज गाजियाबाद में दोपहर डेढ़ बजे मेरठ मंडल की जनसभा को संबोधित करेंगी. इस जनसभा में 1000 बसपा कार्यकर्ताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. वहीं मेरठ मंडल की 28 विधानसभा सीटों से 35-35 लोगों को बुलाया गया है.







UP Election 2022: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बताया, क्यों पार्टी ने अखिलेश यादव और शिवपाल के खिलाफ नहीं उतारा उम्मीदवार?


इसके अलावा आज 11.30 बजे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद चीफ जयंत चौधरी हेलिकॉप्टर से बुलंदशहर पहुंचेंगे. दोनों नेता साथ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद उनका रोड शो शुरू होगा. यह रोड शो अगौता, चित्सौना, स्याना, शेखपुरा, जहांगीराबाद, सिकंदराबाद, खुर्जा होते हुए नोएडा के दादरी कस्बा पहुंचेगा. इसके बाद यह नोएडा जाएगा. दूसरी ओर प्रियंका गांधी भी बुलंदशहर में होंगी. तीन बजे वह स्याना विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी पूनम पंडित के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगी. 


साल 2011 में हुआ था अखिलेश का आखिरी नोएडा दौरा


अखिलेश यादव आज 11 साल बाद नोएडा आ रहे हैं. अखिरी बार वह 2012 के विधानसभा चुनावों से पहले 2011 में नोएडा आए थे. इसके बाद 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी. ऐसा माना जाता है कि जो मुख्यमंत्री नोएडा गया, वह अगली बार मुख्यमंत्री नहीं बना. हालांकि सीएम योगी अपने कार्यकाल में 18 बार नोएडा गए. ऐसा उन्होंने अपने एक भाषण के दौरान कहा था.


UP Election 2022 : सिराथू में आज नामांकन करेंगे केशव मौर्य, कहा- मेरे खिलाफ कोई भी लड़े फर्क नहीं पड़ता