UP Election: राकेश टिकैत ने SP-RLD गठबंधन को समर्थन देने की बात को नकारा, कहा- लोगों को समझने में हुई गलती
UP Polls: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से सात चरणों में वोट डाले जाएंगे और काउंटिंग 10 मार्च को होगी. इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला, सपा गठबंधन, BSP और कांग्रेस से है.
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने हाल ही में सपा-रालोद के गठबंधन को समर्थन दिया था. लेकिन अब उनके भाई और यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने इस बात से खंडन कर दिया है. राकेश टिकैत का कहना है कि उन्होंने कोई गठबंधन नहीं किया है.
राकेश टिकैत ने कहा, "हमने कोई समर्थन नहीं दिया, लोगों को समझने में गलती हुई है.” मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना विधानसभा सीट से टिकट की घोषणा होने के बाद लोकदल के गठबंधन प्रत्याशी राजपाल बालियान किसानों की राजधानी सिसौली पहुंचे, हालांकि इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गठबंधन का खुलकर समर्थन करने का वीडियो भी सामने आया है.
जब इस मामले पर राकेश टिकैत से पूछा गया कि क्या आप सपा-रालोद को समर्थन दे रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने IANS से कहा, "हमने अभी तक कोई समर्थन नहीं दिया है और हम जल्द ही अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी पुष्टि भी करेंगे. अलग-अलग पार्टियों के नेता गांव पहुंच रहे हैं तो सभी से यही कहा जा रहा है कि आप चुनाव लड़ें.” "यदि कोई व्यक्ति आपके घर आता है तो यही कहा जाता है कि हम आपके साथ हैं. हम किसी को नहीं बोल रहे कि आप किसको वोट डालें.”
क्या अभी तक इसपर फैसला नहीं किया गया?
इस सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा, हमने तय कर लिया है कि हम किसी को समर्थन नहीं देंगे. सब जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. क्या समर्थन की जो खबरें चलाई गईं, वे गलत हैं? इस पर टिकैत ने बताया, लोगों को समझने में गलती हुई है. हमारा किसी को समर्थन नहीं है. सभी पार्टियां अपना चुनाव लड़ें.
दरअसल, एक वीडियो में मुजफ्फरनगर के किसान भवन में एक बैठक के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत मंच से संबोधन करते हुए कहते दिखाई दे रहे हैं, आप सभी चुनाव अच्छे से लड़ें, आप लोगों के प्रतिष्ठा की बात है. यूपी चुनाव को देखते हुए सपा-रालोद गठबंधन, कांग्रेस और बीएसपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. सपा-रालोद गठबंधन ने मुजफ्फरनगर जिले में बुढ़ाना से राजपाल बालियान, मीरापुर से चंदन चौहान और शामली के थाना भवन से अशरफ अली को मैदान में उतारा है.
वहीं 15 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा एक फरवरी से मिशन यूपी शुरू करने का फैसला किया है. राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के गठबंधन ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने सात उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की थी. इस लिस्ट में सभी उम्मीदवार रालोद के हैं, इससे पहले गुरुवार को 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी. इसमें सपा के 10, जबकि रालोद के 19 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. अब तक 26 सीटों पर रालोद के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
मशहूर कथक सम्राट बिरजू महाराज का निधन, दिल का दौरा पड़ने के बाद 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार ने कहा, व्यक्ति की मर्जी के बिना नहीं किया जा सकता उसका कोविड टीकाकरण