UP Elections: मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने हाल ही में बीजेपी जॉइन की है. इसके बाद वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लेने पहुंची थीं. अब अपर्णा यादव ने बताया कि जब वह मुलायम सिंह यादव से मिलीं तो दोनों के बीच क्या बातचीत हुई.
अपर्णा यादव ने कहा, मैं उनका (मुलायम सिंह यादव) का धन्यवाद करूंगी. उन्होंने मुझे बहुत कुछ बताया. राजनीतिक ज्ञान भी दिया. मैं उस परिवार की बहू थी, बहू हूं और बहू रहूंगी. किसी परिवार की बहू होने का कर्तव्य है कि कोई काम करे तो अपने बड़ों का आर्शीवाद ले. नेताजी मेरे लिए ससुर भी हैं व पिता भी.
अपर्णा यादव ने यह भी बताया कि मुलाकात के दौरान पारिवारिक बातचीत हुई और सबने साथ में खाना खाया. मुलायम सिंह यादव ने कहा, खुश रहो बेटा. अपर्णा यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव ने उन्हें कई राजनीतिक गुर भी सिखाए. बीजेपी में शामिल होने को लेकर मुलायम सिंह यादव ने बहू अपर्णा यादव से कहा कि इस चीज का आनंद लो. इस बारे में बाद में बात करेंगे.
अपर्णा यादव बुधवार (19 जनवरी) को बीजेपी में शामिल हुई थीं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार की बहू को इसके लिए बधाई व शुभकामनाएं भी दी थीं. बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में अपर्णा यादव ने पार्टी का दामन थामा था. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की थी.
CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘अपर्णा जी का बीजेपी परिवार में स्वागत है.’’ अपर्णा यादव ने इस मौके पर कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों से हमेशा से प्रभावित रही हैं और अब वह बीजेपी की सदस्यता लेकर राष्ट्र की आराधना करने निकल पड़ी हैं.
उन्होंने कहा था, ‘‘मैं हमेशा से प्रधानमंत्री जी से प्रभावित रही हूं. मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है. राष्ट्र धर्म मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. मैं बस, यही बोलना चाहती हूं कि अब मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं.’ उन्होंने कहा कि वह अपनी क्षमता के अनुरूप जो भी कर सकती हैं, बीजेपी के लिए करेंगी.
ये भी पढ़ें- Coronavirus in India: IIT विश्लेषक का दावा, अगले 14 दिन में चरम पर पहुंचेंगे संक्रमण के मामले