(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Assembly Elections: अखिलेश से लेकर ओवैसी और प्रियंका गांधी तक, जानें किसका कहां पर होगा चुनाव प्रचार
Election 2022: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज दोपहर 1 बजे बिजनौर के बढ़ापुर के मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बिजनौर जनपद में कुल 8 विधानसभा सीटे हैं.
UP Assembly Election 2022: यूपी समेत देश के चार राज्यों में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी पार्टी का प्रचार जोरों से कर रही हैं. इसी क्रम में आज पांचो राज्यों में विभिन्न पार्टी के नेता अपने कार्यकर्ताओं में दम भरते नजर आयेंगे. आइये जानते हैं कि आज किस जगह पर कौन चुनाव प्रचार करेगा.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बरेली,रामपुर और मुरादाबाद के चुनावी दौरे पर रहेंगे
- सुबह 11.30 से दोपहर 12 बजे तक-जनसभा,नवाबगंज विधानसभा, बरेली
- दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे तक- जनसभा,बहेड़ी विधानसभा, बरेली
- दोपहर 1.30 से 2 बजे तक-जनसभा,बिलासपुर विधानसभा, रामपुर
- दोपहर 2.30 से 3 बजे तक- जनसभा,मिलक विधानसभा, रामपुर
- दोपहर 3.30 से 4 बजे तक- जनसभा,बिलारी विधानसभा, मुरादाबाद
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज समाजवादी रथ लेकर रामपुर पहुंचेंगे. वह दिन भर 9 जनसभाओं को रामपुर में संबोधित करेंगे. 10 फरवरी को अखिलेश यादव मुरादाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे.
- सुबह 11:30 बजे रामपुर पहुंचेंगे...यंग मैन हेलीपैड से एलआईसी चौराहे शौकत अली रोड होते हुए ईदगाह गेट पहुंचेंगे
- दोपहर 12:30 बजे ईदगाह गेट पर जनता को संबोधित करेंगे इसके बाद स्टार चौराहे गांधी समाधि होते हुए पार्टी कार्यालय मार्ग से मोती मस्जिद निकट एलईडी तिराहा पहुंचेंगे
- दोपहर 1:30 बजे एलईडी तिराहे पर जनता को संबोधित करेंगे
- दोपहर 2:30 बजे जेल के निकट तिराहे पर जनसभा को संबोधित करेंगे,जेल तिराहे से विजय रथ खोद के चौराहे पर पहुंचेगा
- दोपहर 3:30 बजे खोद चौराहे पर जनता को संबोधित करेंगे
- चौराहे से विजय रथ स्वर पहुंचेगा जहां 4:30 बजे अखिलेश यादव जनता को संबोधित करेंगे, स्वार से चलकर विजय रथ नरपत नगर पहुंचेगा
- शाम 5 बजे नरपत नगर में अखिलेश जनता को संबोधित करेंगे
- शाम 5:30 बजे मसवासी में जनता को संबोधित करेंगे जिसके बाद दड़ियाल जाएंगे
- शाम 6 बजे दढ़ियाल में जनता को संबोधित करेंगे जिसके बाद विजय रथ टांडा पहुंचेगा
- शाम 7 बजे टांडा में जनता को संबोधित कर रामपुर से प्रस्थान करेंगे अखिलेश.
यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज बिजनौर प्रवास पर रहेंगे. जहां कार्यकर्ता संवाद, संगठनात्मक बैठक एवं जनसंपर्क करेंगे.
- दोपहर 12 बजे प्रियकर पब्लिक स्कूल, धामपुर, बिजनौर में कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगें. इसके बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे एवं जनसम्पर्क करेंगे.
- दोपहर 3 बजे विधायक कैम्प कार्यालय बिजनौर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तथा जनसभा के पश्चात् जनसम्पर्क करेंगे.
- शाम 6 बजे बीजेपी जिला कार्यालय, बिजनौर में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे.
वहीं एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज दोपहर 1 बजे बिजनौर के बढ़ापुर के मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बिजनौर जनपद में कुल 8 विधानसभा सीटे हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी दोपहर 12 बजे मधुबन होटल में जारी करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गोवा के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वह यहां दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
- वह पोंडा में महलासा मंदिर में दर्शन करेंगे
- शाम 5 बजे पोंडा में प्रत्याशी रवि नाईक के समर्थन में जनसभा करेंगे
- शाम 7 बजे वास्को में प्रत्याशी दाजी सालकर के समर्थन में जनसभा करेंगे
आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणापत्र 'उन्नति विधान' जारी करेंगी. इस दौरान यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद रहेंगे. दोपहर 12.30 बजे प्रदेश कांग्रेस ऑफिस में प्रियंका गांधी द्वारा यह घोषणा पत्र जारी किया जायेगा.