यूपी में आखिरी चरण की वोटिंग जारी, अखिलेश यादव का दावा- कम से कम 300 सीटें जीतेगा सपा गठबंधन
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आगामी 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले तमाम पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं.
![यूपी में आखिरी चरण की वोटिंग जारी, अखिलेश यादव का दावा- कम से कम 300 सीटें जीतेगा सपा गठबंधन UP Assembly Elections Last Phase Voting 2022 Akhilesh Yadav claims SP alliance will win at least 300 seats यूपी में आखिरी चरण की वोटिंग जारी, अखिलेश यादव का दावा- कम से कम 300 सीटें जीतेगा सपा गठबंधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/0c9466c6f7a783a69e4b6a9a983cbb0a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश में आज आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है. राज्य में 9 जिलों में फैले पूर्वाचल के कुल 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र शामिल हैं. इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कम से कम 300 सीटें जीतने का दावा किया है.
अखिलेश यादव ने कहा, "जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है. कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा. समाजवादी सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को अभूतपूर्व विकास की तरफ जोड़ने का काम करेंगे. पूर्वांचल को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिया गया. वो उतना ही बना है जितना समाजवादियों ने बनाया था, अभी भी वे आगे नहीं जोड़ पाए." वहीं बीजेपी नेता और सीएम योगी आदित्यनाथ भी 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही हैं.
आखिरी चरण में साल 2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे
बता दें, 2017 विधानसभा चुनाव में सातवें चरण की इन 54 सीट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी सहयोगियों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को कुल 36 सीटें मिली थीं. इनमें भाजपा को 29, अपना दल (एस) को चार और सुभासपा को तीन सीटें प्राप्त हुई थीं. वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) को 11, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को छह और निषाद पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी. वर्ष 2017 में अपने दम पर लड़ी निषाद पार्टी इस बार भाजपा के साथ गठबंधन में है, जबकि सुभासपा ने सपा से गठबंधन किया है.
ये भी पढ़ें-
Exit Poll: यूपी समेत पांच राज्यों की जनता किसे पहनाएगी सरताज, abp न्यूज पर आज देखिए सबसे सटीक एग्जिट पोल
यूपी चुनाव: सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़े रहे राजभर बोले- 54 में कम से कम 45-47 सीटें हम जीतेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)