UP Assembly Election 2022: यूपी का विधानसभा चुनाव अब ढलान की ओर बढ़ चला है, लेकिन बचे दो चरणों में ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि राजनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं. छठा चरण तो सभी दलों की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है, क्योंकि इसमें बीजेपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैदान में हैं. उनके चेहरे पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है. इस चरण में बीजेपी, सपा, कांग्रेस और बसपा के कई बड़े चेहरों की परीक्षा होनी है. इस चरण में 57 सीटों के लिए मतदान होना है. बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. सपा ने योगी के सामने सवर्णों और सहानभूति वोट पाने के लिए सुभावती शुक्ला को उतारा है तो वहीं, बसपा ने मुस्लिम मतों में सेंधमारी के लिये ख्वाजा शम्सुद्दीन को उतारा है.


अजय कुमार लल्लू-स्वामी प्रसाद मौर्य की किस्मत भी कल होगी EVM में कैद


छठे चरण में नेता प्रतिपक्ष और सपा के दिग्गज रामगोविंद चौधरी के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और बसपा विधानमंडल के नेता अध्यक्ष उमाशंकर सिंह की सीट पर भी इसी चरण में मतदान होना है. सभी की नजर फाजिलनगर पर भी टिकी है, क्योंकि योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार सपा से मैदान में उतरे हैं. इन सभी की परीक्षा होनी है.


बलिया की बांसडीह से सपा के राम गोविंद चौधरी लगातार दो बार से 2012 और 2017 से चुनाव जीतते आ रहे हैं. रामगोविंद की राह में रोड़ा अटकाने के लिए बीजेपी ने केतकी सिंह को उतार दिया है, जिन्होंने 2017 में  बीजेपी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चौधरी को ऐसी टक्कर दी थी कि वह महज 1687 वोटों से ही जीत पाए थे. इस बार केतकी के साथ बीजेपी का मजबूत संगठन और मोदी-योगी का प्रभाव भी है.


बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट से लगातार दो बार से बसपा के उमा शंकर चुनाव जीत रहे हैं. उमाशंकर की प्रतिष्ठा का सवाल है, तो बीजेपी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. बलिया की सिकंदरपुर सीट से बीजेपी अब तक सिर्फ एक बार 2017 में चुनाव जीती है. सपा इस सीट पर तीन बार चुनाव जीत चुकी है. बीजेपी के सामने जीत बरकरार रखने की चुनौती है. इसके अलावा कुशीनगर की फाजिलनगर सीट भी सपा के लिए महत्वपूर्ण है. यहां उसने बीजेपी के बागी स्वामी प्रसाद मौर्य को उतारा है. अब यह सीट सपा बीजेपी दोनों के प्रतिष्ठा से जुड़ गई है.


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की परीक्षा भी कल


इसी तरह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके लिए चुनौती यह बढ़ गई है कि कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह अब बीजेपी में हैं. उनका प्रभाव पडरौना के साथ ही आसपास की तमाम सीटों पर है. बलिया सीट से बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को तो बलिया से प्रत्याशी बना दिया और मौजूदा विधायक और राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को नई सीट बैरिया से उतार दिया. इस फेरबदल में विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट काट दिया गया. सुरेंद्र सिंह अब वीआइपी प्रत्याशी के रूप में बीजेपी को चुनौती दे रहे हैं.


और किन-किन की किस्मत दांव पर?


इसके अलावा देवरिया की पथरदेवा सीट से कृषि मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही, सिद्धार्थनगर के बांसी सीट से स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, गोरखपुर के खजनी से उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान, बलिया की फेफना सीट से खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सिद्धार्थनगर की इटवा से बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. सतीश चंद्र द्विवेदी, बलिया की बैरिया सीट से ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, गोरखपुर के चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र से पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद, की प्रतिष्ठा भी इस बार दांव पर है.


यह भी पढ़ें-


Punjab Election: कांग्रेस पार्टी को नतीजे से पहले सता रहा है इस बात का डर, बनाया जा रहा खास प्लान


दिशा सालियान की मौत का मामला: केंद्रीय मंत्री Narayan Rane और बेटे Nitesh Rane तलब, पेशी के लिए नोटिस जारी