UP By Elections 2024 Candidates List: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे और नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. इससे पहले सभी पॉलिटिकल पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इसमें कुछ नाम ऐसे हैं जो सरप्राइज के तौर पर सामने आए.


इस चुनाव में सीधी लड़ाई बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच बताई जा रही है. एनडीए ने जहां ओबीसी कार्ड खेला है तो अखिलेश की सपा ने अपना पुराना पीडीए दांव चला है. जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें, मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, इलाहाबाद की फूलपुर, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, अलीगढ़ की खैर, गाजियाबाद की सदर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं.


कौन कहां से बना है उम्मीदवार


सबसे पहले बात करते हैं मैनपुर की करहल सीट की तो यहां से समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव, बीजेपी ने अनुजेश यादव, बसपा ने अविनाश कुमार शाक्य और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आसपा से विश्व प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया.


गाजियाबाद सदर से बीजेपी ने संजीव शर्मा, सपा ने सिंह राज जाटव, बसपा ने पीएन गर्ग और आसपा ने सत्यपाल चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.


अलीगढ़ की खैर सीट से बीजेपी ने सुरेंद्र दिलेर, सपा ने डॉ. चारू कैन, बसपा ने डॉ. पहल सिंह और आसपा ने नितिन कुमार चौटेल को प्रत्याशी बनाया है.


प्रयागराज की फूलपुर सीट से बीजेपी ने दीपक पटेल, सपा ने मुस्तफा सिद्दीकी, बसपा ने जितेंद्र ठाकुर और आसपा ने शाहिद अख्तर खान को कैंडिडेट बनाया है.


मिर्जापुर की मंझवा सीट से बीजेपी ने सुचिस्मिता मौर्या, सपा ने ज्योति बिंदु, बसपा ने दीपू तिवारी और आसपा ने धीरज मौर्या को मैदान में उतारा है.


अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से बीजेपी ने धर्मराज निषाद, सपा ने शोभावती वर्मा, बसपा ने जितेंद्र वर्मा और आसपा ने राजेश कुमार को उम्मीदवार बनाया है.


कानपुर की सीसामऊ सीट से बीजेपी ने सुरेश अवस्थी, सपा ने नसीम सोलंकी और बसपा ने वीरेंद्र शुक्ला को मैदान में उतारा है. इस सीट से आसपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.


इन सीटों पर पार्टियों ने दिया सरप्राइज


मीरापुर और कुंदरकी दो ऐसी सीटें हैं जहां पर असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी एआईएमआईएम से कैंडिडेट्स उतारे हैं. मीरापुर से बीजेपी की जगह आरएलडी के उम्मीदवार मिथलेश पाल, सपा से सुम्बुल राणा, बसपा से शाह नजर, आसपा से जाहिद हुसैन और एआईएमआईएम से अरशद राणा को मैदान में उतारा गया है.


वहीं, कुंदरकी सीट से एआईएमआईएम से मोहम्मद वारिस, बीजेपी से रामवीर सिंह ठाकुर, सपा से हाजी रिजवान, बसपा से रफतउल्ला और आसपा से हाजी चांद बाबू को उम्मीदवार बनाया गया है.


इसके अलावा, मैनपुरी की करहल सीट पर बीजेपी ने सरप्राइज दिया है. बीजेपी ने अनुजेश यादव को टिकट देकर लोगों को सरप्राइज कर दिया क्योंकि वो अखिलेश यादव के बहनोई हैं. करहल सीट सपा के प्रभत्व वाली सीट रही है और यादव वोटर का दबदबा रहा है. ऐसे में बीजेपी ने यादव उम्मीदवार और अखिलेश यादव के परिवार के सदस्य को टिकट देकर चौंका दिया है. 


दिलचस्प बात ये है कि मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद जिले के अंदर आने वाली इन दोनों सीटों पर विपक्षियों ने मुसलमान उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है तो बीजेपी और आरएलडी ने हिंदू उम्मीदवारों को चुना. इन दोनों ही सीटों का नतीजा देखने वाला होगा.


ये भी पढ़ें: UP उपचुनाव में अखिलेश-मायावती की नींद उड़ाने आए ओवैसी, जानें कैसे एक तीर से दो शिकार करने वाले हैं AIMIM चीफ