'चूड़ी नहीं पहनी है', UP उपचुनाव में बुर्के वाली लड़की से अखिलेश-डिंपल हर कोई क्यों भड़का?
UP By Elections: उपचुनाव के दौरान हुई तमाम घटनाओं को लेकर आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद ने भी कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं हो रहे हैं बल्कि गुंडागर्दी हो रही है.
UP By Elections: उत्तर प्रदेश में आज नौ विधानसभा सीटों में से कुछ सीटों पर उपचुनाव के दौरान जमकर बवाल हुआ. उपचुनाव के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. चुनाव के बीच अखिलेश यादव डिंपल यादव और चंद्रशेखर आजाद का गुस्सा फूटता नजर आया. चुनाव के बीच कटेहरी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें अंबेडकर नगर से समाजवादी पार्टी के सांसद लाल जी वर्मा यह कहते नजर आ रहे हैं कि सपाईयों ने चूड़ियां नहीं पहनी है.
यूपी तर की रिपोर्ट के मुताबिक, अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कटेहरी में एक तरफ जहां वोटिंग जारी थी तो वहीं समाजवादी पार्टी का आरोप है कि पुलिस की ओर से मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है. अंबेडकर नगर से सपा सांसद लाल जी वर्मा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिसकर्मी से मतदान रोकने को लेकर शिकायत करते नजर आ रहे हैं, वह यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि सपाइयों ने चूड़ियां नहीं पहनी है.
‘यूपी में चुनाव नहीं गुंडागर्दी हो रही है’
उपचुनाव के दौरान हुई तमाम घटनाओं को लेकर आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद ने भी कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं हो रहे हैं बल्कि गुंडागर्दी हो रही है. चंद्रशेखर बोले की मीरपुर और कुंदरकी में मुस्लिम और दलित बाहुल्य गांव के आगे बैरिकेडिंग लगाई गई है, जिससे न कोई अंदर से बाहर आए और ना ही कोई अंदर से बाहर जाए. ऐसी स्थितियां आपातकाल के समय होती है. वह बोले कि लोकतंत्र के इतिहास में सबसे बुरे दिनों में होगा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए गुंडई पर उतर गए हैं. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की डरी हुई सरकार जनता के मतों की लूट कर रही है. यह लूट भी नहीं डकैती है.
‘BJP के एजेंट की तरह काम कर रहा प्रशासन’
उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि प्रशासन की ओर से खेल किया जा रहा है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने कहा, “प्रशासन पूरी तरह से भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है. हमें इलेक्शन कमिशन की ओर से उम्मीद की किरण दिखाई है, लेकिन अभी भी हम संतुष्ट नहीं है. जो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है वह बहुत कम प्रतिशत की कार्रवाई की गई है. इसमें बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी इंवॉल्व है. इसमें और भी कई लोगों को सस्पेंड होना चाहिए. हम चाहते हैं कि इलेक्शन कमीशन सस्पेंड किए हुए पुलिसकर्मियों के साथ-साथ रवैया से पेश है.”
BJP के आरोपों पर डिंपल यादव ने कहा…
वहीं भाजपा के बुर्के में फर्जी वोट वाले आरोपों को लेकर डिंपल यादव ने कहा, “सरकार उनकी, प्रशासन उनका, सब कुछ उनका… उसके बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी के ऊपर आरोप लगा रही है. भाजपा सबको मूर्ख बनाने वाली बातें कर रही है.” वही करहल में एक लड़की की हुई हत्या को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा इसे गलत तरीके से सबके सामने पेश कर रही है यह बीती रात की घटना है.
गुस्से में आए अखिलेश यादव
मतदाताओं को वोट देने से रोकने के बाद अखिलेश यादव आग बबूला हो गए हैं. उन्होंने चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की. इसमें खुद चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. अखिलेश यादव ने इस घटना के बाद कहा, “जहां भी मतदाताओं को वोट देने से रोका जा रहा है वह दोबारा वोट देकर जरूर आएं और मतदाता तब तक पोलिंग स्टेशन पर जाते रहे जब तक उन्हें वोट डालने ना दिया जाए.”
यह भी पढ़ें- UP By Elections Exit Poll 2024: UP उपचुनाव में अखिलेश को इस सीट पर लगने जा रहा सबसे बड़ा झटका, एग्जिट पोल ने चौंकाया