UP Bypoll 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर जारी सियासी खींचतान थमती नजर नहीं आ रही है. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की महाराष्ट्र में एंट्री ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को पशोपेश में डाल दिया है. इसी तरह  झारखंड में लालू यादव की आरजेडी ने सीट शेयरिंग को पेचीदा बनाने में कोर-कसर नहीं छोड़ी है.


इन सबमें यूपी उपचुनाव को लेकर चल रहा सियासी ड्रामा अलग ही स्तर पर पहुंच चुका है. यूपी के दो लड़कों के बीच दो सीटों के मुद्दे पर जारी तकरार खत्म होती नजर नहीं आ रही है. समाजवादी पार्टी ने यूपी उपचुनाव में कांग्रेस के लिए सिर्फ दो सीटें अलीगढ़ की खैर और गाजियबाद सीटें ही छोड़ी हैं. वहीं, कांग्रेस 5 सीटों से कम पर बात करने को तैयार नहीं है.


5 सीटें या फिर एक पर भी चुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस!


राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक बयान में यूपी उपचुनाव में पार्टी के लिए पांच सीटों की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि सीटों को लेकर फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है. हालांकि, अंदरखाने की खबर है कि कांग्रेस 5 सीटों पर उपचुनाव लड़ने को लेकर अड़ी हुई है. अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी. 


सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की बात की जाए तो महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी 12 सीटें मांग रही है तो कांग्रेस भाव नहीं दे रही है. वहीं, यूपी में कांग्रेस 5 सीटें मांग रही है तो समाजवादी पार्टी बस 2 सीटें दे रही है. इस तरह से इंडिया अलायंस एक बार फिर टेस्टिंग मोड में आ गया है. यूपी उपचुनाव को लेकर 9 में से 6 सीटों पर अखिलेश यादव उम्मीदवार उतार भी चुके हैं.


कांग्रेस ने दिया अल्टीमेटम


सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को अल्टीमेटम दिया है कि पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी या एक भी सीट पर नहीं लड़ेगी. 5 सीटें नही मिली तो चुनाव प्रचार से भी दूर रहेगी. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पहले ही कह चुके हैं कि वो समाजवादी पार्टी की जीती हुई नहीं, बल्कि पिछले चुनाव में हारी हुई 5 सीटें मांग रही है.   


हालांकि कांग्रेस की ओर से मिले ऐसे किसी अल्टीमेटम से अखिलेश यादव इनकार कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी का मानना है कि यूपी में कांग्रेस को उसने 2 सीटें भी दी हैं तो बहुत है. दोनों पार्टियों की खींचतान में बीजेपी सिर्फ़ मुस्कुरा रही है और नौ की नौ सीटें जीतने का गणित लगा रही है.


सीट बंटवारे पर पेंच, लेकिन इंडिया गठबंधन बरकरार


महाराष्ट्र से लेकर यूपी और झारखंड तक फैले इस सीट विवाद में सबसे दिलचस्प ये है कि जो महाराष्ट्र में गठबंधन धर्म नहीं मान रहा, वो यूपी में पाठ पढ़ा रहा है.  झारखंड में उसे कोई तीसरा आईना दिखा रहा है. हालांकि, सभी दल ये जरूर कह रहे हैं कि गठबंधन था, है और रहेगा.


ये भी पढ़ें:


उपचुनाव में वोट डालने के लिए मिलेगी छुट्टी, सैलरी भी देगी इस राज्य की सरकार