(Source: ECI/ABP News)
Yogi Adityanath On Ram Mandir: कुछ ऐसी है योगी आदित्यनाथ को लेकर लोगों में दीवानगी, बनवा लिया बाबा का टैटू
UP CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. जनता ने उनको बुल्डोजर बाबा का भी नाम दिया है.
![Yogi Adityanath On Ram Mandir: कुछ ऐसी है योगी आदित्यनाथ को लेकर लोगों में दीवानगी, बनवा लिया बाबा का टैटू UP CM Yogi Adityanath Fan Following Bulldozer Baba Ram Mandir 2024 Lok Sabha Elections Yogi Adityanath On Ram Mandir: कुछ ऐसी है योगी आदित्यनाथ को लेकर लोगों में दीवानगी, बनवा लिया बाबा का टैटू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/9a27d125fe090e2b7feda162d257404617156530075441021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फैन फॉलोइंग का कोई हिसाब नहीं. सीएम को लेकर लोगों के अंदर दीवानगी बढ़ती ही जा रही है. दंगाईयों की खटिया खड़ी करने वाले यूपी के सीएम बाबा योगी आदित्यनाथ को उनकी जनता ने बुल्डोजर बाबा का नाम दिया है. सही कहा गया है, “काम बोलता है”.
जनता के अंदर यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ के लिए प्यार तो तस्वीरें बयां करती हैं. लोगों ने उनकी तस्वीर का टैटू तक अपने शरीर पर बनवा लिया. किसी ने अपनी छाती पर उनकी तस्वीर बनवाई, तो किसी ने अपने हाथ पर शेर के साथ उनका टैटू बनवा लिया. इतना ही नहीं एक ने तो अपने हाथ पर बुल्डोजर ही छपा लिया.
राम मंदिर बनने पर भावुक हुए लोग- सीएम योगी आदित्यनाथ
एक टीवी इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ हिंदूत्व के नाम पर राजनीति करने को लेकर बोले, राम मंदिर की जरूरत थी, सो बन गया. ये हर भारतवासी को आनंदित करने वाली घटना है कि अयोध्या में राम जन्मभूमी पर भव्य मंदिर बनाया गया. यूपी सीएम का कहना है कि राम मंदिर बनने पर लोग भावुक हुए. वह कहते हैं कि जिस कार्य को देखने के लिए कई पीढ़ियां तरस गई. 500 सालों के लंबे इंतजार को पीएम मोदी ने संभव बनाया है. हम इस लोक में ही नहीं बल्कि परलोक में भी जवाब दे पाएंगे. हम कह पाएंगे कि हमने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा देखी, राम लला को होली और राम नवमी उनकी जन्मभूमी पर मनाते देखा है. ये सब पीएम मोदी के कारण ही संभव हो पाया है.
'जिसने राम का विरोध किया, उनकी दुर्गति हुई'
समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए योगी आदित्यनाथ बोले, हर व्यक्ति जानता है कि इनके समय में राम जन्मभूमी पर आतंकी हमला हुआ था. काशी में संकट मोटन पर हमला हुआ. सपा के समय में लखनऊ, काशी और आयोध्या की कचहरियों पर हमले हुए थे. यूपी सीएम ने कहा, अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले उन्होंने आतंकियों पर दायर मुकदमें को वासप लेने का काम किया, लेकिन न्यायपालिका ने उन आतंकियों को बाहर नहीं निकलने से रोका. जो लोग राम भक्तों पर गोली चलाते हैं. राम को काल्पनिक मानते हैं, इतिहास गवाह है कि जिसनें राम का विरोध किया उनकी दुर्गती जरूर हुई है.
राम विरोधियों ने देश को दुखी किया
योगी आदित्यनाथ ने राम का विरोध करने वालो को लेकर कहा, ''जाके प्रभु दारुण दुख दीना, ताके मति पहले हर लीना''. यही स्थिति राम विरोधियों के साथ है. इन्होंने देश को दुखी किया है. जनता के साथ खिलवाड़ किया है और अब ये उनका दुखी होने का समय है.
यह भी पढ़ें- PM Modi Nomination: 75 फीसदी हिंदू, 20 फीसदी मुसलमान, देखें पीएम मोदी की सीट वाराणसी का नंबर गेम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)