हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 और 12 अक्टूबर को हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. योगी आदित्यनाथ एक ही दिन में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनवाएंगे और बीजेपी को वोट देने की अपील करेंगे.
कार्यक्रम के मुताबिक योगी आदित्यनाथ 11 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कालका पहुंचेंगे. इसके बाद 12.35 बजे नारायणगढ़, 1.50 बजे जुलाना और 3.30 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दूसरी ओर 12 अक्टूबर को भी सुबह करीब 10.45 बजे हरियाणा पहुंचेंगे और 4.30 बजे तक गरजेंगे. योगी हिसार के आदमपुर, भिवानी के बवानी खेड़ा, बादली और झज्जर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ हरियाणा बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. सभी बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्रियों और अन्य बड़े नेताओं की जनसभाएं भी प्रदेश में होनी हैं. जो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.
आदमपुर में पहली जनसभा
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अक्टूबर को सुबह 10.45 बजे हिसार के एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वे आदमपुर जाएंगे और 11.05 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वे बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फौगाट के लिए वोट मांगेंगे. योगी यहां 11.55 बजे तक रुकेंगे. इसके बाद वे भिवानी के लिए रवाना होंगे.
भिवानी में दूसरी जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ 12 अक्टूबर को ही 12.25 बजे भिवानी पहुंचेंगे और 12.30 से 1.15 तक भिवानी से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ और बवानी खेड़ा से उम्मीदवार विशंबर वाल्मीकि के लिए वोट मांगेंगे.
तीसरी जनसभा बादली में
झज्जर जिले की बादली विधानसभा सीट से उम्मीदवार ओमप्रकाश धनखड़ के लिए योगी आदित्यनाथ प्रचार करेंगे. वे यहां दोपहर बाद 2.45 बजे पहुंचेंगे और 2.55 बजे तक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
चौथी जनसभा झज्जर में
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ झज्जर में प्रत्याशी राकेश कुमार के लिए प्रचार करने पहुंचेंगे. योगी करीब 3.50 बजे झज्जर पहुंचेंगे और करीब 4.25 बजे तक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे साढ़े चार बजे उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.
हरियाणा चुनाव: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव, 9 अक्टूबर को पहली रैली करेंगे