लखनऊ: चुनाव आयोग द्वारा प्रचार में 72 घंटे की रोक लगाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब भगवान की शरण में पहुंच गए हैं. लखनऊ में मंगलवार को हनुमान सेतु स्थित बजरंग बली के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वो आज अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर और रामलला के दर्शन करने जाएंगे.
बुधवार को सुबह 10:45 पर होंगे लखनऊ से अयोध्या के लिये रवाना होंगे. सबसे पहले योगी हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे. वहां से रामजन्मभूमि जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे. उसके बाद वो रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करने छोटी छावनी जाएंगे. फिर दिगम्बर अखाड़े में दोपहर का भोजन के साथ-साथ साधु संतों से मुलाकात करेंगे.
रात्रिविश्राम देवीपाटन शक्ति पीठ में करेंगे. योगी आदित्यनाथ देवीपाटन मठ के भी महंत भी हैं. 18 तारीख़ को सुबह देवीपाटन मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद योगी आदित्यनाथ बनारस निकल जाएंगे. वहां वे संकट मोचन मंदिर और काशी विश्वनाथ, भैरो मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.
बता दें कि मंगलवार सुबह नौ बजे बजरंग बली के मंदिर में मुख्यमंत्री को देख कर लोगों ने ‘जय गोरखधाम’ और ‘बजरंगबली की जय’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. योगी ने मंदिर में करीब 25 मिनट रुक कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और श्रद्धालुओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान योगी ने वहां मौजूद मीडिया से कोई बात नहीं की और मुस्कुराते हुए वापस लौट गए.
लखनऊ सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया लेकिन मुख्यमंत्री नामांकन जुलूस और कार्यक्रम में शामिल नहीं हुये, जबकि पहले उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होना था.
योगी की नगीना और फतेहपुर सीकरी में मंगलवार को चुनावी रैलियां थीं जो निरस्त कर दी गयीं हैं. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे तक प्रचार करने का प्रतिबंध लगा दिया है.
भड़काऊ बयान के लिए आजम खान को चुनाव आयोग से मिला एक और नोटिस
लोकसभा चुनाव 2019: आचार्य प्रमोद कृष्णम होंगे लखनऊ से कांग्रेस के उम्मीदवार
अफज़ाल अंसारी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे अखिलेश यादव, जानिए क्या है वजह
जानिए कैसे कटा जूता कांड के हीरो का टिकट, और कैसे गोरखपुर पहुंच गए रवि किशन
समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं पूनम सिन्हा, जानिए उनके जीवन से जुड़ी खास बातें